Advertisement
अतिक्रमण व बदहाली की चपेट में अखलासपुर बस स्टैंड
यात्री शेड में वेल्डिंग व हवा भरने की चल रही दुकान, यात्री सड़क पर उच्च अधिकारियों का स्टैंड संवारने का आदेश भी प्रशासनिक रवैये के चलते हुआ हवा हवाई भभुआ (सदर) : शहर का सबसे प्रमुख व व्यस्त स्टैंडों में से एक अखलासपुर बस स्टैंड आज अतिक्रमण व बदहाली के दौर से गुजर रहा है. […]
यात्री शेड में वेल्डिंग व हवा भरने की चल रही दुकान, यात्री सड़क पर
उच्च अधिकारियों का स्टैंड संवारने का आदेश भी प्रशासनिक रवैये के चलते हुआ हवा हवाई
भभुआ (सदर) : शहर का सबसे प्रमुख व व्यस्त स्टैंडों में से एक अखलासपुर बस स्टैंड आज अतिक्रमण व बदहाली के दौर से गुजर रहा है. इस बस स्टैंड में आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए कोई इंतजाम नहीं है. उपर से यात्रियों को बैठने व इंतजार करने के लिए बने यात्री शेड में अवैध रूप से दुकानें चलायी जा रही हैं. बजाप्ते जिला परिषद द्वारा अवैध रूप से स्टैंड में खुली दुकानों से सुविधा शुल्क भी लिया जा रहा है.
बस स्टैंड में न तो भरपूर लाइट की व्यवस्था है और न ही वाहन नहीं मिलने पर यात्रियों के रात बिताने की सुविधा. स्टैंड में हर तरफ कुव्यवस्था का आलम है, जबकि सरकार ने पिछले माह में ही जिले के शहरी क्षेत्र में स्थित बस स्टैंडों को मूलभूत सुविधाओं से पूरी तरह से लैस करने का निर्देश जिला पदाधिकारी व नगर पर्षद के इओ को पत्र भेज कर दिया था. सरकार के इस आदेश के पूर्व भी तत्कालीन डीएम प्रभाकर झा ने अधिकारियों के साथ अखलासपुर बस स्टैंड का मुआयना कर वहां बनीं अवैध दुकानों को हटवाने का निर्देश देते हुए स्टैंड में पेयजल, शौचालय सहित हाइमास्ट लाइट लगाने का निर्देश नगर पर्षद को दिया था, लेकिन सरकार के आदेश व निर्देश के बावजूद स्टैंड में न तो अतिक्रमण हटा और न ही इसकी बदहाली के दिन ही गये.
31 दिसंबर तक सरकार ने स्टैंडों को सुधारने का दिया था निर्देश :
भभुआ व मोहनिया स्थित बस स्टैंडों में मूलभूत सुविधाओं से लैस करने का निर्देश राज्य सरकार ने दिया था. 31 दिसंबर तक यात्रियों को स्टैंडों में सुविधाएं देने को सुनिश्चित भी किया गया था.
सरकार के निर्देश के अनुसार, अखलासपुर बस स्टैंड, पूरब पोखरा बस स्टैंड और मोहनिया नगर पंचायत बस स्टैंड को विकसित किये जाने की योजना थी. इसके तहत पेयजल योजना के तहत ट्यूबेल, पानी टंकी, प्रकाश व्यवस्था के अंतर्गत हाइमास्ट सहित एलइडी लाइट आदि लगाये जाने थे. लेकिन अखलासपुर बस स्टैंड में भूलभूत सुविधा देना तो दूर अब तक इस स्टैंड में बने अवैध कब्जे और अतिक्रमण को ही नहीं हटाया जा सका है. इस स्टैंड में न तो पेयजल की सुविधा है और न ही बेहतर रोशनी की. सुरक्षा भी भगवान ही भरोसे है.
जल्द बढायी जायेंगी सुविधाएं : नगर पर्षद अध्यक्ष बजरंग बहादुर सिंह ने बताया कि जल्द ही नगर परिषद द्वारा स्टैंड में यात्री शेड सहित अन्य सुविधाएं बढायी जायेंगी. भवन विभाग के तरफ से स्टैंड का कायाकल्प करने का कार्य जल्द ही शुरू किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement