12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल में चुनौती होगा प्रशांत हत्याकांड का उद्भेन

नये साल में चुनौती होगा प्रशांत हत्याकांड का उद्भेन आठ माह से पुलिस कर रही है मामले की जांचडीआइजी से लेकर एसपी तक गुहार लगा चुके हैं परिजन हत्या के बाद तीन थानेदार आये, फिर भी नहीं हो सका उद्भेदन प्रतिनिधि, कुदरा/पुसौली (कैमूर) नये साल में कुदरा थाने की पुलिस के लिए प्रशांत हत्याकांड का […]

नये साल में चुनौती होगा प्रशांत हत्याकांड का उद्भेन आठ माह से पुलिस कर रही है मामले की जांचडीआइजी से लेकर एसपी तक गुहार लगा चुके हैं परिजन हत्या के बाद तीन थानेदार आये, फिर भी नहीं हो सका उद्भेदन प्रतिनिधि, कुदरा/पुसौली (कैमूर) नये साल में कुदरा थाने की पुलिस के लिए प्रशांत हत्याकांड का उद्भेदन चुनौती रहेगा. आठ माह तक अंधेरे में तीर चला कर पुलिस उद्भेन का दावा करती रही, लेकिन सभी दावे खोखले साबित हुए. हत्या के बाद तीन थानेदार थाने में आये, लेकिन हत्याकांड का उद्भेन नहीं कर सके. वैसे तो डीआइजी से लेकर एसपी तक ने मामले के उद्भेन का आश्वासन दिया था, लेकिन आठ माह बीत जाने के बाद भी पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा.गौरतलब है कि 13 अप्रैल 2015 को कुदरा थाने के महज 200 मीटर की दूरी पर गोली मार अपराधियों ने प्रशांत नाम के युवक की हत्या कर दी थी. इसके बाद कुदरा बाजार के लोगों ने गिरफ्तारी को लेकर धरना-प्रर्दशन व थाने का घेराव भी किया था. तब तत्कालीन डीएसपी ने 15 दिनों में मामले का उद्भेन करने का दावा किया था, लेकिन किये गये वादे के बाद भी मामला ज्यों का त्यों बना रहा. इससे पुलिस से परिजनों का विश्वास उठ गया है.इस संबंध में प्रशांत के पिता नंदू सिंह ने बताया कि डीआइजी से जून 2015 में मिले थे और एसपी से 28 अगस्त 2015 व पांच सितंबर 2015 को डीएसपी से मुलाकात की थी, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला. क्या कहते हैं डीएसपीमोहनिया डीएसपी मनोज राम ने बताया कि नये साल में पुलिस मामले का खुलासा करेगी. मामले का उद्भेन कर लिया गया है. केवल खुलासा करना बाकी है, जो बहुत जल्द किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें