बोलेरो के धक्के से बाइक सवार घायल भभुआ (कैमूर). भभुआ-कुदरा पथ पर कवई गांव के समीप शनिवार की शाम बोलेरो की चपेट में आ जाने से एक युवक घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम, लालापुर निवासी चंदन बाइक से भभुआ से लालापुर जा रहा था इसी क्रम में कवई गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो की चपेट में आ जाने से वह घायल हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उसे भभुआ सदर अस्पताल लाया. जहां उसका इलाज किया गया. कोहरे के कारण भीड़े वाहन कर्मनाशा(कैमूर). कर्मनाशा नहर के पास नौ बजे दिन में एक कार व ट्रैक्टर में भीड़ंत गयी. घटना में कार के परखचे उड़ गये तथा कार में सवार डेहरी निवासी राशीद अहमद (40 वर्ष) घायल हो गये. दूसरी घटना खामीदौरा मोड़ के पास घटी. वहां 12 बजे दिन में एक टवेरा कार मे बालू लदी ट्रक ने धक्का मार दिया. इससे टवेरा सवार सलीमपुरा निवासी ओमान 25 वर्ष घायल हो गया. टवेरा सवार सभी लोग डेहरी से बारात कर घर वापस लौट रहे थे. उसी दौरान घटना घट गयी. घटना में टवेरा के परखच्चे उड़ गये. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया. जानकारी के अनुसार, दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र में नववर्ष के आगमन पर युवाओं में पूरा उत्साह भरा था. लेकिन, क्षेत्र घने कोहरे व कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. शनिवार की अल सुबह दूसरे दिन भी पूरा क्षेत्र कोहरे की चादर मे लिपटा रहा. जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन चालकों को गंतव्य तक पहुंचने मे कठिनाईयों से गुजरना पड़ा. हालात यह रहा कि 12बजे दिन तक सड़क पर धुंध झाये रहने से कई जगहों पर कई वाहन आपस मे भीड़ गये.फोटो:-8.क्षतिग्रस्त वाहन को ले जाती पुलिस बिजली चोरी में दो पर प्राथमिकीनुआंव(कैमूर). गर्रा गांव में शनिवार की देर शाम बिजली विभाग की उड़नदस्ता टीम ने अवैध बिजली से तीन हार्स पावर की मोटर चला कृषि कार्य कर रहे दो किसानों के पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बिजली विभाग के कनीय अभियंता रोहित कुमार ने बताया कि गांव के हरिद्वार सिंह व राम अवध सिंह ने विभाग से बिना एग्रीमेंट के मोटर चलाया जा रहा था. विभाग ने 23 हजार 833 रुपये प्रति व्यक्ति पर फाइन किया है.
BREAKING NEWS
बोलेरो के धक्के से बाइक सवार घायल
बोलेरो के धक्के से बाइक सवार घायल भभुआ (कैमूर). भभुआ-कुदरा पथ पर कवई गांव के समीप शनिवार की शाम बोलेरो की चपेट में आ जाने से एक युवक घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम, लालापुर निवासी चंदन बाइक से भभुआ से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement