स्कूलों की व्यवस्था पर रहेगी नजर : प्रभारी डीइओ प्रतिनिधि, भभुआ शुक्रवार को प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सत्य नारायण प्रसाद ने पदभार ग्रहण किया. प्रभारी डीइओ ने बताया कि जिले के स्कूलों में गुणात्मक शिक्षा पर बल दिया जायेगा. स्कूल में पठन पाठन की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जायेगी. शिक्षकों के कार्य में कोताही या लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. स्कूलों मे लगातार निरीक्षण किया जायेगा. प्रभारी डीइओ ने कहा कि मध्य व उच्च विद्यालयों में पुस्तकालय, प्रयोगशाल व खेलकूद की सामग्री को विशेष जांच की जायेगी. उन्होंने स्कूलों में प्रायोगिक परीक्षा नहीं करानेवाले शिक्षकों पर कार्रवाई की बात कही. स्कूलों में मौजूद प्रयोगशाला की स्थिति को सुदृढ़ किया जायेगा ताकि बच्चों को रेगुलर पढ़ाई के साथ साथ प्रयोगात्मक विषयों के बारे अच्छी जानकारी मिले.कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षणशुक्रवार को प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सत्य नारायण प्रसाद ने कस्तूरबा विद्यालय, कुदरा का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्कूल में काफी अनियमितताएं मिलीं. इस पर उन्होंने असंतोष जताया. स्कूल में छात्राओं के नामांकन पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि स्कूल में सौ छात्राओं का नामांकन सुनिश्चित किया जाये. अभी मात्र 67 छात्राएं ही विद्यालय में हैं. इसके लिए विशेष अभियान चला कर बच्चियों का नामांकन लिया जाये. प्रभारी डीइओ ने स्कूल के टूटे दरवाजों और खिड़की की तुरंत मरम्मत का आदेश दिया. छात्राओं ने बताया कि अब उन्हें स्वेटर नहीं मिला. इस पर उन्होंने एक सप्ताह के अंदर स्कूल में अध्यनरत छात्राओं को स्वेटर देने का निर्देश दिया.दुर्गावती जलाशय भी रही भीड़रामपुर. दुर्गावती जलाशय परियोजना पर रोहतास, औरंगाबाद व बक्सर सहित कई जिलों के लोगों ने शुक्रवार को पिकनिक मनायी. यह स्थल पिकनिक के दृष्टिकोण से एक अलग स्थान रखता है. करमचट थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि भीड़ को देखते हुए स्थल पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस बल की व्यवस्था की गयी थी. क्रय केंद्र नहीं खुलने से किसान चिंतितभभुआ कोर्ट. चांद प्रखंड के ग्राम लसाढ़ी में नये साल के अवसर पर विकास समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इसमें गांव के अगल बगल के स्थानीय लोगों ने भाग लिया. मौजूद किसानों ने कहा कि अभी तक धान का क्रय केंद्र नहीं खुलने के कारण लोग अपने धान को औने पौने दाम में बेचने के लिए मजबूर हैं. गेहूं की बुआई किये एक माह होने जा रहा है, लेकिन नहर में पानी नहीं छोड़े जाने के कारण किसान हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं, क्योंकि उसके पास पैसा भी नहीं है कि वह बोरिंग करा कर गेहूं पटा सके. बैठक में विजय मोहन सिंह, सर्वनाथ सिंह, नंदकिशोर सिंह सहित अनेकों किसान भाग लिये.
BREAKING NEWS
स्कूलों की व्यवस्था पर रहेगी नजर : प्रभारी डीइओ
स्कूलों की व्यवस्था पर रहेगी नजर : प्रभारी डीइओ प्रतिनिधि, भभुआ शुक्रवार को प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सत्य नारायण प्रसाद ने पदभार ग्रहण किया. प्रभारी डीइओ ने बताया कि जिले के स्कूलों में गुणात्मक शिक्षा पर बल दिया जायेगा. स्कूल में पठन पाठन की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जायेगी. शिक्षकों के कार्य में कोताही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement