12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनुवाद व आंबेडकरवाद पर हुई चर्चा

मनुवाद व आंबेडकरवाद पर हुई चर्चा भभुआ (नगर). सरदार बल्लभ भाई पटेल कॉलेज परिसर में शुक्रवार को अांबेदकर छात्रावास में 88वां मनुस्मृति दहन दिवस समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजगृही प्रसाद व देखरेख उमेश कुमार ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन भूपेश गुप्ता डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो रामराज सिंह ने दीप प्रज्वलित […]

मनुवाद व आंबेडकरवाद पर हुई चर्चा भभुआ (नगर). सरदार बल्लभ भाई पटेल कॉलेज परिसर में शुक्रवार को अांबेदकर छात्रावास में 88वां मनुस्मृति दहन दिवस समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजगृही प्रसाद व देखरेख उमेश कुमार ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन भूपेश गुप्ता डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो रामराज सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर मनुवाद बनाम अंबेदकरवाद पर परिचर्चा का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर मौजूद वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम के दौरान कुछ मांगों पर भी चर्चा की गयी. इसमें जातिगत जनगणना को उजागर कर एससी, एसटी व ओबीसी के आरक्षण में वृद्धि करने, निजी क्षेत्र में आरक्षण दिया जाये, प्रमोशन में आरक्षण बिल जल्द से जल्द पास किया जाये आदि मांगे शामिल रहीं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो विजय बहादुर सिंह, विशिष्ठ अतिथि के तौर पर अशोक पाल, रामसिंहासन सिंह, आदित्य नारायण प्रसाद, विनय कुमार भारती सहित छात्रावास के सभी छात्र मौजूद थे……………………फोटो- 1. अंबेदकर छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम रामगढ़ में मनी वाजपेयी की जयंतीरामगढ़(कैमूर). भारती जनता पार्टी की मंडल इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 91वां जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने अटल जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला. इस मौके पर हीरा लाल जायसवाल, मुनेंद्र गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, अवध बिहारी सिंह सहित आदि मौजूद थे. पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर कंबल वितरण हुआ रामगढ़(कैमूर). सांसद आदर्श ग्राम बढ़ौरा के महादलित बस्ती में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर कंबल वितरण का आयोजन किया गया. कंबल वितरण की अध्यक्षता बक्सर सांसद अश्विनी चौबे के पीए अनिल पांडेय ने की. मौके पर बीडीओ अब्दुल करीम अंसारी सहित कार्यकर्ताओं में विनोवा उपाध्याय, श्रीकांत तिवारी, तेज नारायण सिंह, चंद्रशेखर सिंह आदि शामिल रहें.दलपति एवं ग्राम रक्षा दल की हुई बैठकभभुआ(कोर्ट). बिहार राज्य दलपति व ग्राम रक्षा दल महासंघ जिला की बैठक का आयोजन पूरब पोखरा स्थित जिला कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता उक्त महासंघ के अध्यक्ष राजू कुमार सिंह ने की. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री व विभागीय प्रधान सचिव सुधीर कुमार राकेश पंचायती राज्य विभाग पटना द्वारा लिये गये निर्णय से बिहार राज्य दलपति व ग्राम रक्ष दल महासंघ में काफी खुशी का माहौल है. सीएम का यह काफी सराहनीय कदम है. बैठक में हीरामन राम, ओसिहर राम, देवानंद दूबे, संजय प्रसाद, राहूल कुमार सहित अन्य मौजूद थे. पूर्व प्रधाननमंत्री के जन्मदिन पर हुआ क्रिकेट मैच भभुआ(ग्रामीण). एमएसआइटी स्कूल में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. विद्यालय की ए टीम व बी टीम के बीच मैच खेला गया. जिसमें ए टीम विजयी हुई. साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री का जनमदिन भी धूमधाम से मनाया गया. इस कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दूबे ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक महान पुरुष हैं. इनके आदर्शों को पालन हर छात्र को करना चाहिए. इस मौके पर शिक्षक सुनील तिवारी, रामकृपाल सिंह, राकेश दूबे, अनिल तिवारी, राजीव रंजन श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षक एव छात्र छात्रा मौजूद थे. सट्टादार कर्मचारी संघ ने मनायी 39वीं वर्षगांठभभुआ(ग्रामीण). नगर स्थित खाकी गोसाईं मंदिर में शुक्रवार को सट्टादार लंबरदार कर्मचारी संघ ने अपनी 39वीं वर्षगांठ मनायी. इसमें पटना, अरवल, जहानाबाद गया, औरंगाबाद, बक्सर सहित नौ जिले के संघीय पदाधिकारियों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय श्रमिक संगठन के अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह व केंद्रीय श्रमिक संगठन सीएफटीयूटी के राष्ट्रीय महासचिव निरज चौबे ने दीप प्रज्वलित कर किया व संचालन ददन द्विवेदी ने किया. सभा के उद्घाटन के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नीरज चौबे ने कहा कि सट्टादारों को सरकार चतुर्थवर्गीय कर्मचारी घोषित करे. किसानों की सिंचाई रेट माफ करे. दुर्गवती जलाशय के अधूरा पड़े कार्यों को पूरा करे. रोहतास कैमूर मेे नहरों के पानी विवाद सुलझाने के लिए कानून बनाया जाये. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व भभुआ विधायक चंद्रमौली मिश्रा व बैजनाथ पांडेय सहित सैकड़ों मौजूद थे………………..फोटो………..4.दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करत ेअध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें