अब ठंड बन रही किसानों के मुसीबत – किसानों को सताने लगी पाली की चिंता भभुआ(ग्रामीण). लगातार तीन सालों से कभी सूखा, कभी ओला और कभी बेमौसम बरसात की मार झेल रहे किसानों को अब बढ़ते ठंड की वजह से पाली की चिंता सताने लगी है. जिले के हजारों किसानों को अभी तक डीजल सब्सिडी की राशि नसीब नहीं हुई है फिर भी किसी तरह उन्होंने खाद बीज जुगाड़ कर रबी सीजन की बोआई की थी लेकिन अब उस पर भी ठंड की मार भारी पड़ रही है. हालांकि अभी तापमान में इतनी कमी नहीं आई है की पाले की स्थिति बने लेकिन सिंचाई वाले स्थानों पर पाला अन्य स्थानों के तुलना में और भी अधिक कम हो रहा है.- नहरे भी सुखी कृषि विशेषज्ञ सतेंद्र सिंह बताते हैं कि रबी फसल को ठंड और पाले से बचाने के लिये सिंचाई ही एक सर्वोत्तम उपाय है. लेकिन अफसोस की बात है कि जिले के ज्यादातर नहरे सुखी और जर्जर पड़ी हुई है. जल संकट के मद्देनजर विभाग बांधों से नहरों में पानी छोड़ने को तैयार नहीं है. इधर, निजी संसाधन भी घटते जल स्तर की वजह से बेकार साबित हो रहे हैं.- सब्जियों को होगा अधिक नुकसान दिनों दिन बढ़ते ठंड से दलहनी एवं तेलहनी फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है. जानकार बताते हैं कि कोहरा व शितलहर के कारण आलू, टमाटर, मिर्च,बैंगन, गोभी, पालक आदि की खेती को नुकसान पहुंचेगा. जबकि मसूर,सरसो, चना, अरहर सहित अन्य दलहनी व तेलहनी को भी क्षति पहुंचने की आशंका है. आगे चल कर गेहूं के फसल पर भी मौसम के मार का असर देखा जा सकता है. दर असल जिन किसानों के पास सिंचाई के साधन मौजूद हैं वे तो खेतों की सिंचाई कर रहे हैं मगर जिनके पास संसाधन उपलब्ध नहीं है वे लाचार दिख रहे हैं. – रबी फसल से है किसानों को उम्मीद सूखे और सरकारी अनुदान के गड़बड़ झाले के कारण खरीफ सीजन की फसलें गंवा चुके ज्यादातर किसान अब रबी फसल से भरपाई की उम्मीद लगाये बैठे हैं. लेकिन दिनों दिन बढ़ती ठंड एवं कोहरे ने इस सीजन में भी किसानों की बेचैनी बढ़ा दी है. कटकरा के किसान रंगनाथ चौबे एवं पसाई के किसान तेगबहादुर सिंह कहते हैं कि सूखे के चलते खरीफ फसल चौपट तो हो ही गई सरकार द्वारा डीजल अनुदान देने में गड़बड़ी ने कमर तोड़ कर रख दी है. रबी फसल के लिये महंगे खाद बीज जुगाड़ किया गया है. लेकिन कठोर श्रम उपजाये गये अनाज पर मौसम का मार भारी पड़ सकती है.
अब ठंड बन रही किसानों के मुसीबत
अब ठंड बन रही किसानों के मुसीबत – किसानों को सताने लगी पाली की चिंता भभुआ(ग्रामीण). लगातार तीन सालों से कभी सूखा, कभी ओला और कभी बेमौसम बरसात की मार झेल रहे किसानों को अब बढ़ते ठंड की वजह से पाली की चिंता सताने लगी है. जिले के हजारों किसानों को अभी तक डीजल सब्सिडी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement