19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगदेव मेमोरियल कॉलेज में सचिव के आश्वासन पर धरना स्थगित

जगदेव मेमोरियल कॉलेज में सचिव के आश्वासन पर धरना स्थगित प्राचार्य की दोबारा नियुक्ति को लेकर होना था धरना कुदरा(कैमूर). प्रखंड स्थित जगदेव मेमोरियल कॉलेज में शुक्रवार को धरना कॉलेज के सचिव के आश्वासन पर स्थगित कर दिया गया. गौरतलब है कि पूर्व शासी निकाय की बैठक में उक्त कॉलेज के प्राचार्य श्रीराम सिंह की […]

जगदेव मेमोरियल कॉलेज में सचिव के आश्वासन पर धरना स्थगित प्राचार्य की दोबारा नियुक्ति को लेकर होना था धरना कुदरा(कैमूर). प्रखंड स्थित जगदेव मेमोरियल कॉलेज में शुक्रवार को धरना कॉलेज के सचिव के आश्वासन पर स्थगित कर दिया गया. गौरतलब है कि पूर्व शासी निकाय की बैठक में उक्त कॉलेज के प्राचार्य श्रीराम सिंह की अवधि समाप्त हो गयी थी. बैठक में दो साल की अवधि बढ़ायी गयी थी. इसके विरोध में कॉलेज के कर्मियों ने पहले शुक्रवार से धरना देने का निर्णय लिया था. लेकिन धरना स्थल पर कॉलेज के सचिव हरि गोविंद सिंह ने पहुंच कर लोगों को आश्वासन देकर धरना स्थगित कराया. गौरतलब है कि कर्मी प्राचार्य के दो साल की अवधि विस्तार को वापस लेने की मांग कर रहे थे………………….फोटो…………13.धरना स्थल पर सचिव समझाते हुए ……………………………….पुलिस ने मजनुओं से करायी उठक-बैठक रामगढ़(कैमूर). पुलिस ने मजनुओं के खिलाफ अभियान चला कर शुक्रवार को बालिका विद्यापीठ व छात्राओं के स्कूल जाने व छूटने के समय सड़कों पर मंडराने वाले मजनुओं को पकड़ का क्लस लिया. थानाध्यक्ष इरशाद आलम ने सड़क पर ही इन मजनुओं से उठक-बैठक करायी और दोबारा नजर नहीं आने की सख्त हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया……………….फोटो………………15.मजनुओं को कान पकड़ कर उठा बैठक कराती पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें