चलती बस से ड्राइवर को उतार कर पीटा भभुआ (सदर). बनारस से बस लेकर बेलांव जाने के दौरान एक निजी बस के ड्राइवर को चलती बस से खींच कर पिटाई करते हुए घायल कर दिया गया. इस संबंध में बस के ड्राइवर मोहनिया थाना क्षेत्र के कुर्रा निवासी राधे माली ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि वह देर शाम यात्री बस लेकर बनारस से बेलांव जा रहा था. इसी दौरान भभुआ-बेलांव रोड पर स्थित रुद्रवारकला गांव के पास छह से सात की संख्या में रहे लोगों ने चलती बस से खींच कर उसकी पिटाई कर दी. गनीमत थी कि खलासी मुकेश कुमार ने स्टेयरिंग को संभाल लिया, वरना बस पलट जाती. इस मामले में घायल ड्राइवर के द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.महिला से छेड़छाड़ का मामला दर्जभभुआ(सदर). थाना क्षेत्र के डुमरैठ गांव में एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है. नगर थाने में दर्ज मामले का उल्लेख करते हुए महिला के पति ने कहा कि वह 14 दिसंबर की रात चेंबर पर सोया था, जबकि घर में उसकी बहू रीता देवी अपने बच्चों के साथ सोयी हुई थी. इसी दौरान गांव का ही छठू मुसहर उसके घर में घुस कर महिला से छेड़छाड़ करने लगा. महिला ने इसका विरोध करते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया. महिला के शोर पर आसपास के लोग जुट गये, इसके बाद आरोपित वहां से फरार हो गया. इस मामले में नगर थाने में आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए तहकीकात शुरू कर दी है.
चलती बस से ड्राइवर को उतार कर पीटा
चलती बस से ड्राइवर को उतार कर पीटा भभुआ (सदर). बनारस से बस लेकर बेलांव जाने के दौरान एक निजी बस के ड्राइवर को चलती बस से खींच कर पिटाई करते हुए घायल कर दिया गया. इस संबंध में बस के ड्राइवर मोहनिया थाना क्षेत्र के कुर्रा निवासी राधे माली ने थाने में शिकायत दर्ज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement