जारी है स्कूलों से शिक्षकों का गायब रहनाडीइओ के लगातार निरीक्षण में स्कूल से गायब मिल रहे शिक्षक ससमय व बिना सूचना अनुपस्थित रहनेवाले शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) डीइओ सहित शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों द्वारा स्कूलों के निरीक्षण का सिलसिला जारी है. इस दौरान निरीक्षण में या तो शिक्षक ससमय स्कूल नहीं पहुंच रहे या बिना सूचना के स्कूल से गायब रह रहे हैं. ऐसे शिक्षकों से विभाग द्वारा वेतन कटौती व स्पष्टीकरण की कार्रवाई भी की जाती है, लेकिन हाल यह है कि इन कार्रवाईयों के बाद भी स्थिति में सुधार की गुंजाइश नहीं दिख रही. शिक्षकों का मनमाना रवैया बना हुआ है. बुधवार को डीइओ रेखा कुमारी ने कुदरा प्रखंड के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया. इन स्कूलों मे भी कमोबेश यहीं हाल देखने को मिला, जो अन्य विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान था. मध्य विद्यालय जहानाबाद में निरीक्षण के क्रम में स्कूल के तीन शिक्षक बिना सूचना के स्कूल गायब पाये गये. वहीं दो शिक्षकों की ड्यूटी जनगणना कार्य में लगी हुई थी. शिक्षकों में सरोज कुमार, अभिषेक कुमार सिंह व संतोष कुमारी बिना सूचना के अनुपस्थित थे. वहीं कन्या मध्य विद्यालय जहानाबाद में शिक्षकों की उपस्थिति काफी चिंताजनक दिखी. इस स्कूल में छह शिक्षक जिनमें श्वेता कुमारी, दिलीप कुमार, प्रभावती कुमारी, कुसुम कुमारी, मनोरमा सिंह व बच्चा जी सिंह बिना सूचना स्कूल में अनुपस्थित थे. वहीं शिक्षिका रीता कुमारी 10 बजे विद्यालय पहुंचीं. उधर, उर्दू प्राथमिक विद्यालय जहानाबाद में शिक्षक ललन सिंह बिना सूचना के गायब पाये गये. स्कूल के प्रधानाध्यापक के छुट्टी पर होने की बात कही गयी. उन्होंने स्कूल का कोई भी दस्तावेज व उपस्थित पंजी प्रभारी प्रधानाध्यापक को नहीं सौंपा था. इस कारण अन्य जांच नहीं हो पाये. वहीं दस बजे तक बच्चों की उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज नहीं की गयी थी. प्राथमिक विद्यालय चिलबिली में डीइओ ने पाया कि स्कूल में मेनू के अनुसार भोजन नहीं बनता. इस मामले पर डीइओ ने स्कूल की प्रधानाध्यापिका रीता कुमारी को कड़ी फटकार लगायी. स्पष्टीकरण की मांग डीइओ रेखा कुमारी नेबताया कि शिक्षकों की लापरवाही किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं की जायेगी. इन सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. संतोषजनक जवाब न मिलने पर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी.
जारी है स्कूलों से शक्षिकों का गायब रहना
जारी है स्कूलों से शिक्षकों का गायब रहनाडीइओ के लगातार निरीक्षण में स्कूल से गायब मिल रहे शिक्षक ससमय व बिना सूचना अनुपस्थित रहनेवाले शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) डीइओ सहित शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों द्वारा स्कूलों के निरीक्षण का सिलसिला जारी है. इस दौरान निरीक्षण में या तो शिक्षक ससमय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement