दूषित पानी पी रहे मोहनिया के लोग मुंडेश्वरी द्वार के पास भटा है पाइप विभाग नहीं करवा रही मरम्मत प्रतिनिधि, मोहनिया (सदर)मोहनिया के लोग शहर के लोग इन दिनों दूषित पानी पीने को विवश हैं. गौरतलब है कि अनुमंडल न्यायालय के रास्ते के निकट लगायी गयी पानी की टंकी से पाइप लाइन द्वारा मुंडेश्वरी मुख्य द्वार होते हुए शहर के कई जगहों पर पानी की आपूर्ति की जा रही है. मुंडेश्वरी गेट के पास पूरब की तरफ जहां से नगर के कई भागों में पानी पहुंचाने को लेकर पाइप ज्वाइंट किया गया है. वहां पानी का रिसाव होता रहता है. यह रिसाव नाले के गंदे पानी के संपर्क में आ जाता है. पाइप का पानी मोटर बंद होते ही बंद तो हो जाता है. लेकिन, बंद होने की हवा के साथ कचड़ा युक्त बना यहां गंदा पानी पाइप के अंदर चला जाता है. जब टंकी से पानी आपूर्ति की जाती है तो पाइप के अंदर का गंदा पानी लोगों के घरों तक पहुंच जाता है. जो संक्रमित बीमारियों को आमंत्रण दे रहा है. इसी पानी को पीने के लिए बाजार के कई जगहों पर टोटी भी लगायी गयी है. विभाग ध्यान देना चाहिए इस जगह पर जब पाइप जोड़ा जा रहा था तो उसी समय जोड़ों से रिसाव होने लगा था. जो अब तक नहीं सुधर पाया है. अगर इस स्थल पर बिछाये गये पाइप के जोड़ों को दुरुस्त नहीं किया गया तो इसका पानी पीने वालों में संक्रमित बीमारियां फैल सकती है.निरंजन सिंह विभाग को समय समय पर अंदर बिछाये गये पाइप लाइनों की जांच व मरम्मत करते रहना चाहिए. मुंडेश्वरी गेट के पश्चिमी तरफ नाले व गंदे कचड़ों के निकट से गुजरने वाले इस पाइप के पानी का रिसाव होता रहता है. लोग दूषित पानी पी रहे हैं. विभाग को इस ओर ध्यान देना चाहिए. संजय सिंह- कहते हैं नगर पंचायत अध्यक्ष इसकी जानकारी हमें नहीं थी और न ही पीएचइडी नगर पंचायत के अधीनस्थ है. यदि नगर पंचायत के अधीनस्थ होता तो नगर में लगे मजदूर व मिस्त्री समय-समय पर जरूर इसका ख्याल रखते. वैसे मैं विभाग के जेइ से कह कर इस समस्या को दूर करने का प्रयास करूंगा. अज्ञेय विक्रम बोस्की, अध्यक्ष, नगर पंचायत – कहते हैं एसडीओ यह मेरी जानकारी में नहीं थी. तत्काल उस जगह पर पाइप से रिस रहे पानी को मिस्त्री भेज कर दुरुस्त करा दिया जायेगा. जय कुमार, एसडीओ, पीएचइडी विभाग…………….फोटो………….14. इस स्थल से रिसता है जमीन के अंदर बिछाये गये पीने के पानी का पाइप ………………………………..
दूषित पानी पी रहे मोहनिया के लोग
दूषित पानी पी रहे मोहनिया के लोग मुंडेश्वरी द्वार के पास भटा है पाइप विभाग नहीं करवा रही मरम्मत प्रतिनिधि, मोहनिया (सदर)मोहनिया के लोग शहर के लोग इन दिनों दूषित पानी पीने को विवश हैं. गौरतलब है कि अनुमंडल न्यायालय के रास्ते के निकट लगायी गयी पानी की टंकी से पाइप लाइन द्वारा मुंडेश्वरी मुख्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement