आरोपित को भेज गया जेल भभुआ (कोर्ट). उत्तर प्रदेश के जिला गाजिपुर थाना सैदपुर ग्राम परसनी के अवनिश कुमार सिंह उर्फ नेता को बाइक की छीनने के मामले में भभुआ कारा भेज दिया गया. शरदचंद्र चौधरी द्वारा कार्यालय के हवाला से बताया गया कि उपरोक्त अभियुक्त को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रस्तुत किया गया है जो वहां पर जेल में बंद था और यहां पर चुनमुन लाल मौर्य भिट्टी निवासी की बाइक छीने जाने के का आरोपित था. सीबी रमन स्कूल के बच्चों ने की सफाई भभुआ. मुण्डेश्वरी धाम में सीबीरमन इंगलिश स्कूल के बच्चों ने स्वच्छता अभियान चलाया. सर्वप्रथम स्कूल के बच्चे धाम के म्यूजियम के प्रांगण से सफाई अभियान शुरू किया. पूरे रोड पर सफाई की गयी. स्कूल निर्देशक ओंकार नाथ चतुर्वेदी ने बताया कि रविवार को प्रखंड में कहीं न कही स्कूल के बच्चे सफाई करेंगे. मौके पर शिक्षक देवेन्द्र सिंह, सत्येन्द्र कुमार , मनोज कुमार के साथ दर्जनो शिक्षक मौजूद थे.
आरोपित को भेज गया जेल
आरोपित को भेज गया जेल भभुआ (कोर्ट). उत्तर प्रदेश के जिला गाजिपुर थाना सैदपुर ग्राम परसनी के अवनिश कुमार सिंह उर्फ नेता को बाइक की छीनने के मामले में भभुआ कारा भेज दिया गया. शरदचंद्र चौधरी द्वारा कार्यालय के हवाला से बताया गया कि उपरोक्त अभियुक्त को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रस्तुत किया गया है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement