ब्रांडेड बोरे में नकली बीज,कारोबार जोरों पर -कारोबारियों के हौसले बुलंद, प्रशासन मौन भभुआ(नगर). ब्रांडेड बोरों में नकली बीज की बिक्री चरम पर है. प्रशासनिक अधिकारियों के शिथिल कार्य प्रणाली से घटिया किस्म में नकली बीजों के कारोबारियों के हौसले बुलंद है. दुकानदार किसानों का जम कर शोषण कर रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोकल बीज ब्रांडेड बोरे में भर कर कारोबारी चालाकी से किसानों को बेच कर मालामाल हो रहे है. जब तक गेहूं की बालियां नहीं निकलती तब तक उसकी क्वालिटी का पता नहीं चलता. ऐसे में किसान ठगी का शिकार हो रहे हैं. इसकी पुष्टि भी पिछले साल हो चुकी है. जब किसानों द्वारा बेचे गये बीज में बालियां निकली और दाने पुष्ट नहीं हुए थे. बहुत से किसानों के खेतों में तो बीज भी अंकुरित नहीं हुए ऐसे में दुकानदारों बीज का दाम लौटाना पड़ा था. नकली बीज विक्रेताओं पर प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस पहल नहीं किये जाने पर दुकानदारों का हौसला बुलंद है. सदर प्रखंड सहित अन्य प्रखंडों में भी स्थित दुकानांे में नकली बीज की बिक्री जोरों पर है. कम दाम पर नकली बीज दुकानदारांे को उपलब्ध होता है. और दोगुनी दामों पर उसे बेचते हैं. लोगों का कहना है कि किसानों के घर में रखे बीज का दाम जहां 17 से 20 रूपया प्रति किलो है वहीं दुकानों पर 30 से 40 रुपया तक ब्रांडेड बीज के नाम पर वही बीज मिल रहा है.
ब्रांडेड बोरे में नकली बीज,कारोबार जोरों पर
ब्रांडेड बोरे में नकली बीज,कारोबार जोरों पर -कारोबारियों के हौसले बुलंद, प्रशासन मौन भभुआ(नगर). ब्रांडेड बोरों में नकली बीज की बिक्री चरम पर है. प्रशासनिक अधिकारियों के शिथिल कार्य प्रणाली से घटिया किस्म में नकली बीजों के कारोबारियों के हौसले बुलंद है. दुकानदार किसानों का जम कर शोषण कर रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement