14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं बनी सड़क, लोग करेंगे धरना-प्रदर्शन

नहीं बनी सड़क, लोग करेंगे धरना-प्रदर्शन सड़क निर्माण पूरा करने के लिए गांववालों ने जिलाधिकारी से लगायी गुहार 2010 से बंद है सड़क निर्माण प्रतिनिधि, कर्मनाशा (कैमूर) विकास का पहिया अच्छी सड़कों से ही होकर गुजरता है. गांव के विकास से ही देश का विकास संभव है. इस सोच के तहत सरकार गांवों को मुख्य […]

नहीं बनी सड़क, लोग करेंगे धरना-प्रदर्शन सड़क निर्माण पूरा करने के लिए गांववालों ने जिलाधिकारी से लगायी गुहार 2010 से बंद है सड़क निर्माण प्रतिनिधि, कर्मनाशा (कैमूर) विकास का पहिया अच्छी सड़कों से ही होकर गुजरता है. गांव के विकास से ही देश का विकास संभव है. इस सोच के तहत सरकार गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ने का काम कर रही है. गांवों व देहातों की कई सड़कें मुख्य सड़क से जुड़ भी चुकी हैं. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के जीटी रोड से कानपुर गांव तक 7.780 किलोमीटर संपर्क मार्ग बनाने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय से 318.80 लाख रुपये पास हुए हैं. संपर्क मार्ग बनाने का काम सात जुलाई 2009 में आरंभ हुआ और यह मार्ग खजुरा से बसावनपुर तक करीब डेढ़ किलोमीटर तक ही बना. किन्हीं कारणों से बिना पक्कीकरण कराये ही छह जुलाई 2010 को काम बंद करा दिया गया. बरसात के दिनों में मार्ग पर जलजमाव हो जाने से आवागमन बाधित हो जाता है, जबकि उक्त मार्ग से सखेलीपुर, धनसराय, पिपरी, धड़हरा, कानपुर व सरैया आदि गांवों के लोगों का आवागमन होता है. गांववालों का आरोप है कि बसावनपुर पोखरे से आगे कानपुर तक सड़क बन गयी, लेकिन डेढ़ किलोमीटर तक सड़क पक्कीकरण नहीं होने से लोगों को पैदल चलना भी दुश्वार हो जा रहा है.ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से लगायी गुहार आवागमन में हो रही परेशानी को देखते हुए ग्रामीणों ने कैमूर के डीएम को रजिस्ट्री भेज कर इस समस्या से निदान के लिए गुहार लगायी है. सरैया गांव के राधेश्याम गुप्ता, गुड्डू पासवान, धनसराय के संतोष कुमार पांडेय, खजुरा के सुनील राजा व रमेश प्रसाद आदि ने आवेदन में कहा है कि समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो ग्रामीण धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे. फाइल चेक करने के बाद मिलेगी जानकारीग्रामीण कार्य विभाग के जूनियर इंजीनियर अनिल कुमार राव ने बताया कि उस समय उनकी यहां नियुक्ति नहीं हुई थी. इस योजना की फाइल चेक करने के बाद ही जानकारी मिल सकेगी. ……………फोटो…………1.गांवों को जोड़ने वाली अर्ध निर्मित सड़क

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें