12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठवा के दिन नगीचाइल हो पीयवा नाही आइले …

छठवा के दिन नगीचाइल हो पीयवा नाही आइले … छठ को लेकर भभुआ के कंचन घाट पर हुआ जागरणभभुआ (नगर). महापर्व छठ के अवसर की शाम शहर के कंचन नगर घाट पर जागरण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पर्षद अध्यक्ष अमरदेव सिंह ने किया. जागरण में गायिका खुशबू सिंह ने छठ मइया […]

छठवा के दिन नगीचाइल हो पीयवा नाही आइले … छठ को लेकर भभुआ के कंचन घाट पर हुआ जागरणभभुआ (नगर). महापर्व छठ के अवसर की शाम शहर के कंचन नगर घाट पर जागरण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पर्षद अध्यक्ष अमरदेव सिंह ने किया. जागरण में गायिका खुशबू सिंह ने छठ मइया के गीतों पर भक्तों का भरपूर मनोरंजन किया. लोग पूरी रात्रि भक्ति के सागर में गोते लगाते रहे. वहीं जिले के कुदरा प्रखंड स्थित ग्राम गंगवलिया के बसहीं नदी के तट पर भी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता नंद पांडेय व देख-रेख राकेश तिवारी ने की. कार्यक्रम में भोजपुरी के मशहूर गायक अजय पांडेय व वाराणसी से आयी गायिका मासूम ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से भक्तों को भावविभोर कर दिया. कार्यक्रम की शुरुआत अजय पांडेय ने ‘छठवा के दिन नगीचाइल हो पियवा नाही आइले’ से किया. भक्तों की मांग पर अजय ने कई भक्ति गानों की मनमोहक प्रस्तुति दी. वहीं ‘काच ही बांस के बहंगिया बहंगी लचकत जाये’ की प्रस्तुति पर पूरा छठ पंडाल छठी मइया के जयकारे से गूंज उठा. साथ ही गायिका मासूम द्वारा ‘छठ माई के घटवा पर आजन बाजन बाजा बजाइब हो’ जैसे गीतों की प्रस्तुति दी. …………..फोटो…………..11.देखते श्रोता 13.जागरण कार्यक्रम इनसेट पाबंदी के बावजूद घाटों खूब फूटे पटाखे भभुआ(नगर). महापर्व छठ पूरे हर्षोल्लास व भक्तिपूर्ण माहौल में बुघवार को संपन्न हुआ. मगर छठ घाटों पर पटाखे छोड़े जाने की मनाही के बावजूद युवकांे द्वारा जम कर पटाखे छोड़े गये. विभिन्न छठ घाटांे पर शाम व सुबह के अर्घ्य के समय तेज ध्वनि वाले पटाखे छोड़े जाने से छठ व्रतियांे को थोड़ी मुश्किल भी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें