Advertisement
सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी पुलिस
मोहनिया (सदर) : मोहनिया में मंगलवार को दिनदहाड़े हुई लूट व गोली कांड के उद्भेदन में पुलिस जुट गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों से मिले सुराग के साथ ही पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगालने में लगी है. प्रत्यक्षदर्शियों की माने, तो काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ठेकेदार सुरेंद्र […]
मोहनिया (सदर) : मोहनिया में मंगलवार को दिनदहाड़े हुई लूट व गोली कांड के उद्भेदन में पुलिस जुट गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों से मिले सुराग के साथ ही पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगालने में लगी है.
प्रत्यक्षदर्शियों की माने, तो काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ठेकेदार सुरेंद्र पासवान को रोकने के बाद रुपये छीनने का प्रयास किया था. विरोध करने पर बाइक पर पीछे बैठे युवक जिसने सिर पर केसरिया रंग का गमछा बांधा था व जींस व लाल रंग की शर्ट पहनी थी, उसने ताबड़तोड़ दो गोलियां ठेकेदार के दोनों कंधों में मार दी. ठेकेदार के गिरने के बाद रुपये निकाल कर दसौती नहर से पसपिपरा एनएच 30 की तरफ भाग निकले. भागने के दौरान अपराधी ने बहदुरा गांव के पास एक बाइक को पास देने के क्रम में नहर में गिरते-गिरते बचे थे. घटना को अंजाम देने वाले तीनों युवकों की उम्र 20 से 27 वर्ष के बीच बतायी जाती है. हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है.
गौरतलब है कि मंगलवार को रामगढ़ थाना क्षेत्र के अभैदे गांव के ठेकेदार सुरेंद्र पासवान पंजाब नेशनल बैंक की शाखा अकोढ़ी से एक लाख 80 हजार रुपये की निकासी करने के बाद मोहनिया में एक व्यक्ति को एक लाख रुपये देने के बाद शेष बचे 80 हजार रुपये लेकर बाइक से अकेले अपने घर जा रहे थे.
पुलिस घायल ठेकेदार के ठीक होने पर बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज दिखा कर घटना को अंजाम देनेवालों की पहचान करायेगी.
इससे स्पष्ट हो जायेगा की लुटेरे बैंक से ही पीछे लगे थे या फिर किसी के लोकेशन पर इस घटना को अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित शराब के ठेके पर भी पहुंची व पूछताछ की. ठेकेदार ने जिस व्यक्ति को एक लाख रुपये दिया था, उससे भी इस मामले में पूछताछ होगी. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह व डीएसपी मनोज राम तुरंत सक्रिय हो गये. लेकिन, कोई सफलता नहीं मिल सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement