17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भभुआ, मोहनिया व चैनपुर के बीइओ के वेतन पर रोक

भभुआ, मोहनिया व चैनपुर के बीइओ के वेतन पर रोक वेतन निर्धारण में लगे कर्मियों के वेतन पर भी लगी रोकनियोजित शिक्षकों की उपस्थिति विवरणी ससमय उपलब्ध नहीं कराने पर हुई कार्रवाईप्रतिनिधि, भभुआ (नगर) नियोजित शिक्षकों के वेतनमान का निर्धारण जिला शिक्षा विभाग में चल रहा है. इस दौरान नियोजित शिक्षकों की उपस्थिति विवरणी ससमय […]

भभुआ, मोहनिया व चैनपुर के बीइओ के वेतन पर रोक वेतन निर्धारण में लगे कर्मियों के वेतन पर भी लगी रोकनियोजित शिक्षकों की उपस्थिति विवरणी ससमय उपलब्ध नहीं कराने पर हुई कार्रवाईप्रतिनिधि, भभुआ (नगर) नियोजित शिक्षकों के वेतनमान का निर्धारण जिला शिक्षा विभाग में चल रहा है. इस दौरान नियोजित शिक्षकों की उपस्थिति विवरणी ससमय उपलब्ध नहीं कराने के मामले में विभाग ने भभुआ, मोहनिया व चैनपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) व इन प्रखंडों के वेतन निर्धारण में लगे अन्य कर्मचारियों के वेतन पर विभाग ने रोक लगा दी गयी है. साथ ही स्पष्टीकरण की भी मांग की गयी है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(स्थापना) देवबिंद कुमार सिंह ने बताया कि दीपावली से पहले सभी प्रखंडों के नियोजित शिक्षकों को बढ़े हुए वेतनमान के साथ वेतन देने की प्रक्रिया चल रही है. लेकिन, भभुआ, मोहनिया व चैनपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व वेतन निर्धारण के काम में लगे कर्मचारियों ने अनियमितता व लापरवाही बरती है. जिला शिक्षा कार्यालय में उपस्थिति विवरणी दो नवंबर तक जमा कराना था. लेकिन, इन्होंने कार्य में लापरवाही बरती है. इसके आलोक में यह कार्रवाई की गयी है.जिन पदाधिकारियों पर हुई कार्रवाईभभुआ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी®मालती नगीनारवि शंकर राय®प्रधानाध्यापक सह बीआरपी मध्य विद्यालय गवईं अनिल कुमार®प्रखंड साधनसेवीचंद्रशेखर कुमार®लेखपाल सह डाटा इंट्री ऑपरेटर मोहनियाप्रखंड शिक्षा पदाधिकारी®आनंद सिंह शेहराब खलीफा®सहायक शिक्षक विनित कुमार®सहायक शिक्षक निर्भय कुमार®लेखपाल सह डाटा इंट्री ऑपरेटचैनपुरप्रखंड शिक्षा पदाधिकारी®कृष्णानंद मिश्रअनिल कुमार श्रीवास्तव® प्रखंड साधनसेवी वशिष्ठ नारायण®प्रखंड साधनसेवी राकेश कुमार®लेखापाल सह डाटा इंट्री ऑपरेटरसेवा पुस्तिका सत्यापन के लिए बैठक आजभभुआ(नगर). माध्यमिक व उच्च माध्यमिक नियोजित शिक्षकों की सेवा पुस्तिका सत्यापन को लेकर आज छह नवंबर को इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय (टाउनहाईस्कूल) में एक बैठक आयोजित की जायेगी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(स्थापना ) ने बताया कि जिले के सभी माध्यमिक, उच्च माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक, प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक व नियोजित शिक्षक व पुस्तकालयों की सेवा पुस्तिका व मोहर के साथ बैठक में शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें