13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने किया सीएम का पुतला दहन

भभुआ (ग्रामीण) : मंगलवार को शहर के एकता चौक पर हुंकार रैली के दौरान हुए बम विस्फोट के विरोध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन भाजपा के युवा नेता पंकज कुमार के नेतृत्व में किया गया. पुतला दहन के बाद नुक्कड़ सभा कर भाजपा के युवा नेताओं ने मांग किया कि मुख्यमंत्री को घटना […]

भभुआ (ग्रामीण) : मंगलवार को शहर के एकता चौक पर हुंकार रैली के दौरान हुए बम विस्फोट के विरोध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन भाजपा के युवा नेता पंकज कुमार के नेतृत्व में किया गया.

पुतला दहन के बाद नुक्कड़ सभा कर भाजपा के युवा नेताओं ने मांग किया कि मुख्यमंत्री को घटना की नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए त्यागपत्र दे देना चाहिए. इस दौरान पंकज कुमार सहित सभी युवा नेताओं ने विकास के परिजनों को पांच लाख रुपये देने की घोषणा पर खुशी जतायी.

इधर बम विस्फोट की निंदा करने वालों में चिल्ड्रेन एकेडमी के प्रधानाचार्य सहित बच्चे, आर्ट ऑफ लिविंग के कार्यकर्ता, आर्य समाज के कार्यकर्ता, भाजपा के मोहम्मद मन्नान खां, युवा मोरचा के शैलेश पांडेय, मनीष चौरसिया, अवनीश पांडेय आदि शामिल रहे. उधर, चांद प्रखंड के मंडल भाजपा अध्यक्ष उदय प्रताप पांडेय के नेतृत्व में बैठक कर उक्त घटना की तीव्र आलोचना की गयी. मौके पर दिनदयाल, राकेश, शिववचन, सोहन आदि थे.इधर, प्रदेश भाजपा के आह्वान पर शहर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इसमें जिलाध्यक्ष जितेंद्र पांडेय, संतोष सिंह, हरिद्वार राम, नरेंद्र आर्य, नंद गोपाल सिंह, वीणा श्रीवास्तव, संजय, सरोज आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें