12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिकों को दीपावली से पहले बढ़े वेतनमान का मिलेगा तोहफा

शिक्षकों को दीपावली से पहले बढ़े वेतनमान का मिलेगा तोहफा सात प्रखंडों के शिक्षकों के वेतन निर्धारण का काम पूरा भभुआ (नगर) नियोजित शिक्षकों को बढ़े हुए वेतनमान के साथ दीपावली से पहले उनका वेतन दिये जाने को लेकर जिला शिक्षा विभाग पूरे जोर-शोर से जुटा हुआ है. शिक्षकों के वेतन फिक्शेसन का काम अब […]

शिक्षकों को दीपावली से पहले बढ़े वेतनमान का मिलेगा तोहफा सात प्रखंडों के शिक्षकों के वेतन निर्धारण का काम पूरा भभुआ (नगर) नियोजित शिक्षकों को बढ़े हुए वेतनमान के साथ दीपावली से पहले उनका वेतन दिये जाने को लेकर जिला शिक्षा विभाग पूरे जोर-शोर से जुटा हुआ है. शिक्षकों के वेतन फिक्शेसन का काम अब अंतिम दौर में हैं. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी देवबिंद कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षकों को नया वेतनमान देने के लिए युद्धस्तर पर कागजी कार्रवाई चल रही है. उन्होंने बताया कि विभाग के गाइडलाइन के अनुसार, शिक्षकों को 20 प्रतिशत वेतनमान दिया जा रहा है, जबकि ग्रेड पे के रूप में दो हजार से 28 सौ रुपये का लाभ शिक्षकों को मिलेगा. वहीं, नये वेतनमान के अलावा शिक्षकों को भी महंगाई भत्ता के रूप में 119 प्रतिशत, चिकित्सा भत्ता के रूप में 200 व हाउस रेंट के रूप में शहरी क्षेत्र के लिए 750 तथा ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को पांच सौ रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे. दीपावली से पहले वेतन मिलने की खबर से शिक्षकों में खुशी है. वेतन निर्धारण हो चुके प्रखंड व शिक्षकों की संख्या प्रखंड®शिक्षक चांद ®396नुआंव®319 दुर्गावती ®394 रामगढ़®374कुदरा ® 459रामपुर®323अधौरा®324 भगवानपुर ®350

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें