मोहनिया (सदर) : मोहनिया के जगजीवन स्टेडियम में सोमवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मुझे शैतान बोलनेवाला, तो खुद ब्रह्मपिशाच है और हमे भूत उतारना अच्छी तरह से आता है. श्री यादव ने भोजपुरी में लोगों को संबोधित करते हुए कहा किआपलोग कोऊ के बहकावे में मत आइंजा. जैसे रेलमंत्री रह कर रेल को चमका दिये उसी तरह महागंठबंधन की सरकार बिहार में आप लोग बनाइये हम बिहार को भी चमका देंगे.
महागंठबंधन ने गरीब के बेटा को टिकट दिया है. आपलोग महागंठबंधन के प्रत्याशी संजय पासी को जिताये. मुख्य अतिथि के रुप में लालू यादव एवं सभा को पूर्व सांसद जगदानंद सिंह, राजद अकलियत सेल के प्रदेश अध्यक्ष सुहेल अहमद खां, राजद के जिलाध्यक्ष अजीमुद्दीन अंसारी, राजद के प्रदेश महासचिव चंद्रमोहन पाल, सच्चिदानंद यादव, ददन सिंह यादव ने संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता कांग्रेस के सरफराज अंसारी एवं मंच का संचालन अजीमुद्दीन अंसारी ने किया. इस दौरान प्रत्याशी संजय कुमार पासी, रोजा फारूकी सहित तमाम लोग उपस्थित थे.
बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष आज आयेंगी
भभुआ(कोर्ट). बहुजन समाजपार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सदस्य मायावती बसपा के स्टार प्रचारक के रूप में आज मंगलवार को भभुआ आयेंगी. बसपा जिलाध्यक्ष राम एकबाल राम ने बताया कि बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. ये भभुआ जगजीवन स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगी. जिलाध्यक्ष ने जिला व विधानसभा के सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं व जनमानस से अपील किया है कि इस चुनावी सभी में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर उनके भाषण से अवगत हो और सभा को सफल बनावे.