13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भभुआ में 25 हजार क्विंटल गेहूं का गबन

विकास कुमार, भभुआ (कार्यालय) . कैमूर में 25 हजार क्विंटल गेहूं का गबन उजागर हुआ है. कुदरा क्रय केंद्र से 17 हजार क्विंटल गेहूं गायब है, तो चैनपुर क्रय केंद्र से भी आठ हजार क्विंटल गेहूं का कोई पता नहीं है. कुदरा के क्रय केंद्र के प्रभारी ने राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के जिला प्रबंधक […]

विकास कुमार, भभुआ (कार्यालय) . कैमूर में 25 हजार क्विंटल गेहूं का गबन उजागर हुआ है. कुदरा क्रय केंद्र से 17 हजार क्विंटल गेहूं गायब है, तो चैनपुर क्रय केंद्र से भी आठ हजार क्विंटल गेहूं का कोई पता नहीं है. कुदरा के क्रय केंद्र के प्रभारी ने राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के जिला प्रबंधक को 17 हजार क्विंटल गेहूं स्टाक में नहीं होने की सूचना दी है. हालांकि, चैनपुर क्रय केंद्र के प्रभारी आठ हजार क्विंटल गेहूं कहां है, इसकी जानकारी विभाग को नहीं उपलब्ध करा सके हैं.

गौरतलब है कि 2012-13 में कैमूर में एसएफसी ने किसानों से 2 लाख,17 हजार, 167 हजार क्विंटल गेहूं की खरीदारी की थी. इसमें एक लाख, 51 हजार 393 क्विंटल गेहूं एफसीआइ को जमा किया गया था. बाकी बचे 65 हजार, 774 क्विंटल गेहूं की क्वालिटी को मानक के अनुरूप नहीं बता कर भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) ने लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद सरकार ने बाकी बचे 65 हजार क्विंटल गेहूं को नीलाम करने का निर्णय लिया. कुल चार लोगों के हाथों उसकी नीलामी हुई. हालांकि, विभिन्न क्रय केंद्रों के 38 हजार पांच सौ क्विंटल गेहूं ही नीलाम हुआ. बाकी के बचे 27 हजार क्विंटल गेहूं एसएफसी के क्रय केंद्रों पर उपलब्ध नहीं पाये गये. जब विभाग ने इसकी पड़ताल शुरू की, तो पता चला कि कुदरा एसएफसी के क्रय केंद्र पर 17 हजार क्विंटल व चैनपुर के क्रय केंद्र पर आठ हजार क्विंटल गेहूं बकाया है. इस बाबत वहां के क्रय केंद्र प्रभारी से राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक ने जानकारी मांगी, तो पता चला कि वहां के गोदाम में 17 हजार क्विंटल गेहूं है ही नहीं. क्रय केंद्र प्रभारी राम सुजान कुमार ने स्टॉक खाली बताते हुए 17 हजार क्विंटल गेहूं शॉर्ट बताया. इसके लिए उन्होंने तत्कालीन प्रभारी जगदीश प्रसाद को जिम्मेवार बताया है. हालांकि, जगदीश प्रसाद पहले से ही अनियमितता के आरोप में निलंबित हैं. लेकिन, चैनपुर के क्रय केंद्र प्रभारी शंभू प्रसाद ने आठ हजार क्विंटल गेहूं के स्टॉक में नहीं होने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है. इस बाबत एसएफसी के जिला प्रबंधक ने बताया कि दो क्रय केंद्रों के प्रभारियों द्वारा 25 हजार क्विंटल गेहूं का पैसा एक सप्ताह में जमा नहीं किया जाता है, तो उन पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें