भभुआ(कार्यालय) : डीएम अरविंद कुमार सिंह सरकारी जमीन का बगैर किसी आदेश के रसीद काटने के आरोप में भभुआ अंचल के राजस्व कर्मचारी प्रदीप कुमार को निलंबित करने का आदेश दिया है.
उक्त कर्मचारी बगैर किसी वरीय अधिकारी के आदेश के मनमाने तरीके से सरकारी जमीन का फर्जी रसीद काट दिया गया था. डीएम ने यह आदेश राजस्व को लेकर जिले के सभी अंचलाधिकारियों के बैठक में दी. वहीं, जन शिकायत एवं अतिक्रमण के आवेदन को तत्परता से निबटने एवं अतिक्रमणकारियों अतिक्रमणवाद चलाने का आदेश दिया. ऐसा नहीं करने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई की बात कही. मौके पर सभी सीओ, भभुआ, मोहनिया के एसडीओ समेत अन्य ने हिस्सा लिया.