भभुआ : कैमूर के डीएम ने कई विभागों के 77 अधिकारियों व कर्मचारियों के एक दिन की उपस्थिति काट दी. इससे उनका एक दिन का वेतन कट गया. उक्त सभी अधिकारी व कर्मी निरीक्षण के दौरान अपने कार्यालयों में नहीं मिले.
डीएम सुबह 10 बजे से पहले समाहरणालय पहुंच गये. 10:15 बजे उन्होंने अधिकारियों की बैठक बुलायी, लेकिन उन्हें पता चला कि वे अब तक कार्यालय ही नहीं पहुंचे हैं.