मोहनिया (कैमूर) : इंटरसिटी ट्रेन के परिचालन शुरू होने से अनुमंडलवासियों में हर्ष है. गौरतलब है कि भभुआ रोड स्टेशन से सासाराम भाया आरा होते हुए पटना के लिए अब तक कोई ट्रेन नहीं थी. जिलेवासियों की चिरपरिचित मांग शनिवार को पूरी होने पर लोगों ने मैडम स्पीकर सह क्षेत्रीय सांसद को बधाई दी है.
अवारी गांव निवासी संतोष सिंह, पिंकु सिंह आदि कई लोगों ने कहा कि भभुआ रोड स्टेशन से इंटरसिटी के परिचालन से लोगों को राजधानी आने जाने आसानी होगी. इसके लिए मैडम स्पीकर बधाई के पात्र हैं. समाजसेवी दीनानाथ सिंह ने कहा कि कैमूर के लोगों की मांग को पूरा करके मैडम स्पीकर ने सबका दिल जीत लिया है.
उन्होंने कहा कि भविष्य में और सुविधा मुहैया कराने की मैडम स्पीकर के आश्वासन के बाद लोगों का विश्वास उनके प्रति काफी बढ़ गया है. वही, सुदर्शन सिंह ने कहा कि इंटरसिटी के परिचालन शुरू होने से लोगों को राहत मिली है.
मैडम के साथ चलने को बेताब दिखे लोग
ट्रेन के उद्घाटन के बाद मैडम स्पीकर उसी ट्रेन से सासाराम के लिए प्रस्थान करना था. इंजन से 12वें बोगी में जैसे ही वह सवार होने के लिए चढ़ी लोगों का भारी हुजूम उनके पीछे चल पड़ा मैडम जैसे ही बोगी में चढ़ी लोगों का हुजूम उसी बोगी में चढ़ने को बेताब हो गये, जिसे नियंत्रित करने में रेल प्रशासन के पसीने छूटने लगे काफी मशक्कत के बाद मैडम को सुरक्षित रवाना किया गया.