गार्डों ने कहा, अधिवक्ता अपने साथ साथ अन्य वाहनों को भी अंदर ले जाने का बनाते हैं दबाव भभुआ (कोर्ट). आरा न्यायालय में बम बलास्ट की घटना के बाद भभुआ व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. न्यायालय के मुख्य प्रवेश द्वार व हाजत के दोनों गेट पर सुरक्षा प्रहरी तैनात कर दिये गये हैं. सभी आने जाने वालों की मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही है. लेकिन, गार्डों का आरोप है कि वकील अपना पहचान पत्र नहीं दिखाते. साथ ही अपने मुव्वकिलों के वाहन को अंदर ले जाने का भी दबाव बनाते हैं. सुरक्षा गार्ड राजू कुमार सिंह, ज्ञान प्रकाश व विजय यादव आदि ने बताया कि यदि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ाई की जाती है, तो वकील गार्डों से ही उलझ जाते हैं. कोर्ट की सुरक्षा ड्यूटी में लगे एसआइ अमरेंद्र कुमार व सरोज कुमार ने बताया कि कोर्ट में आनेवाले आम व खास लोगों की पहचान करनी मुश्किल है. यदि वकील मदद करेंगे, तो सबको सहूलियत होगी. अधिवक्ता संघ के सचिव वीरेंद्र सिंह ने कहा कि सुरक्षा प्रहरियों का आरोप गलत है.
न्यायालय की सुरक्षा में लगे गार्डों में असंतोष
गार्डों ने कहा, अधिवक्ता अपने साथ साथ अन्य वाहनों को भी अंदर ले जाने का बनाते हैं दबाव भभुआ (कोर्ट). आरा न्यायालय में बम बलास्ट की घटना के बाद भभुआ व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. न्यायालय के मुख्य प्रवेश द्वार व हाजत के दोनों गेट पर सुरक्षा प्रहरी तैनात कर दिये गये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement