भभुआ-मोहनिया नगर अध्यक्ष व अधिकारियों के साथ डीडीसी ने की बैठकसमाहरणालय पथ के बायें तरफ स्टैंड बनाने व मोहनिया में सड़क के दोनों तरफ स्ट्रीट लाइटें लगाने का मिला निर्देश भभुआ (सदर). सोमवार को जिला पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में नगर पर्षद भभुआ व नगर पंचायत मोहनिया की मासिक रिपोर्ट पर बैठक की गयी. डीडीसी मदन प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में नगर पर्षद भभुआ के अध्यक्ष अमरदेव सिंह, नगर पंचायत मोहनिया के नगर अध्यक्ष अज्ञेय विक्रम बोस्की व कार्यपालक पदाधिकारी शाहनवाज अहमद नियाजी आदि शामिल थे. बैठक के दौरान डीडीसी ने दोनों नगर की मासिक रिपोर्ट पर चर्चा की और नगर के विकास के लिए सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और जरूरत पड़ने पर कार्य योजना का मास्टर प्लान बनाने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान अन्य शहरी योजनाओं पर भी चर्चा की गयी तथा उनके निष्पादन पर जोर दिया गया. बैठक के दौरान डीडीसी ने मोहनिया नगर पंचायत में पड़नेवाले और जीटी रोड से सटे सर्विस सड़क के दोनों तरफ स्वच्छंद प्रकाश के लिए लाइटें लगाने का निर्देश दिया ताकि जीटी रोड से गुजरने वाले लोगों को शहर होने का एहसास हो सके. इसके अलावा समाहरणालय के दायी तरफ की सड़क से सटे खाली जगह पर फाइबर ब्लॉक कुट बिछा कर वहां स्टैंड बनाने का भी निर्देश भभुआ कार्यपालक पदाधिकारी को दिया. बैठक के दौरान अन्य शहरी योजनाओं पर भी चर्चा की गयी तथा उनके निष्पादन पर जोर दिया गया.
शहरी योजनाओं को जल्द निबटाये- डीडीसी
भभुआ-मोहनिया नगर अध्यक्ष व अधिकारियों के साथ डीडीसी ने की बैठकसमाहरणालय पथ के बायें तरफ स्टैंड बनाने व मोहनिया में सड़क के दोनों तरफ स्ट्रीट लाइटें लगाने का मिला निर्देश भभुआ (सदर). सोमवार को जिला पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में नगर पर्षद भभुआ व नगर पंचायत मोहनिया की मासिक रिपोर्ट पर बैठक की गयी. डीडीसी मदन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement