Advertisement
नशे की हालत में की पिटाई
भभुआ : बेलाव थाना क्षेत्र अकोढ़ी निवासी रिटायर्ड फौजी लाल बहादुर सिंह ने बेलाव थाना प्रभारी ओम प्रकाश सिंह पर नशे की हालत में थाने बुला कर पिटाई का आरोप लगाया है. सोमवार को पीड़ित रिटायर्ड फौजी एसपी एसके नायक के यहां पहुंच कर घटना की लिखित शिकायत की, जिसके बाद एसपी ने डीएसपी हेडक्वार्टर […]
भभुआ : बेलाव थाना क्षेत्र अकोढ़ी निवासी रिटायर्ड फौजी लाल बहादुर सिंह ने बेलाव थाना प्रभारी ओम प्रकाश सिंह पर नशे की हालत में थाने बुला कर पिटाई का आरोप लगाया है.
सोमवार को पीड़ित रिटायर्ड फौजी एसपी एसके नायक के यहां पहुंच कर घटना की लिखित शिकायत की, जिसके बाद एसपी ने डीएसपी हेडक्वार्टर राजन सिन्हा को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया. एसपी को दिये अपने आवेदन में बताया है कि पांच जनवरी की रात नौ बजे थानाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह एसपी द्वारा बुलाये जाने का हवाला देकर थाने पर बुलाया और शराब के नशे में जम कर उक्त फौजी की पिटाई की. उसकी मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट को तोड़ दिया.
पिटाई के कारण उक्त फौजी के पैर में गंभीर चोटें आयी हं. साथ ही फौजी की मोटरसाइकिल आज भी बेलाव थाने में जब्त है. एसपी ने फौजी की शिकायत सुन तत्काल फौजी का मेडिकल चेकअप कराने का आदेश दिया, जिसके बाद उक्त फौजी का भभुआ सदर अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया गया. वहीं एसपी पूरे मामले की जांच डीएसपी हेडक्वार्टर को सौंप रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. एसपी ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement