मुखिया के हत्यारे अब भी पुलिस के पकड़ से बाहर नुआवं. कुढ़नी थाना क्षेत्र के बरुना गांव में हत्या के दो आरोपितों के घरों की कुर्की मंगलवार को दोपहर डीएसपी सुरेश कुमार के नेतृत्व में की गयी. गौरतलब है कि 11 दिसंबर को परसियां गांव के पास अपराधियों ने बरुना निवासी पूर्व मुखिया तजमुल्ला अंसारी को दिन दहाड़े गोलियों से भून दिया था. मौके वारदात पर पल्सर गाड़ी के निशानदेही पर पुलिस ने कुदरा थाना अंतर्गत सलथुआं गांव निवासी निरंजन राय को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था. निरंजन राय के निशानदेही पर गिरफ्तारी के महज चार दिन बाद पुलिस ने हत्या के आरोपित बरुना निवासी बादशाह अंसारी व बेचन अंसारी के घरों की कुर्की जब्ती करने से अपराधियों के मन में थोड़ा भय पैदा हुआ. परंतु, मुखिया के हत्यारे अब भी पुलिस के पकड़ से बाहर हैं. डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि अपराधी या तो जिला छोड़ दे या न्यायालय में सरेंडर करे. मौके पर कुढ़नी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार सिंह व कुछिला थाना अध्यक्ष अनिल पांडेय मौजूद थे. पुलिस को देता रहा झांसा पुलिस को अपराधी बादशाह अंसारी अपने आप को पुलिस के हवाले करने का लगातार झांसा देता रहा वह अपने आप को अधौरा, तो कभी भभुआ तो कभी यूपी की सीमा में होने का हवाला देता रहा. मोबाइल पर घर वालों को समझाने के बावजूद भी अपने आप को सरेंडर नहीं किया. वहीं आरोपित बेचन अंसारी की मोटरसाइकिल गुप्त सूचना के आधार पर कुढ़नी थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने उसके भाई के घर से बरामद किया………………….फोटो…………….13. जब्त किये गये समानों के साथ डीएसपी व थानाध्यक्ष 14. कुर्की कर ले जाया जा रहा सामान ……………………………
हत्या आरोपितों के घर की गयी कुर्की
मुखिया के हत्यारे अब भी पुलिस के पकड़ से बाहर नुआवं. कुढ़नी थाना क्षेत्र के बरुना गांव में हत्या के दो आरोपितों के घरों की कुर्की मंगलवार को दोपहर डीएसपी सुरेश कुमार के नेतृत्व में की गयी. गौरतलब है कि 11 दिसंबर को परसियां गांव के पास अपराधियों ने बरुना निवासी पूर्व मुखिया तजमुल्ला अंसारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement