चारा मशीन का पार्ट्स खरीदने के लिए जा रहा था सासाराम भभुआ (सदर). भभुआ-कुदरा रोड के अकोढ़ी मोड़ के पास एक अनियंत्रित बोलेरो ने सामने से आ रहे बाइक सवार एक युवक को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मौके पर पहुंची सोनहन थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, भभुआ थाना क्षेत्र के मनिहारी गांव के रहने वाले 40 वर्षीय मनोज बिंद ने कुछ दिन पूर्व चारा काटने के लिए मशीन खरीदी थी जो खराब हो गयी थी. शनिवार को वह मशीन का पार्ट्स खरीदने के लिए बाइक से सासाराम जा रहा था. इसी दौरान भभुआ-कुदरा पथ स्थित अकोढ़ी मोड़ के पास कुदरा की ओर से आ रहे एक बोलेरो ने उसे रौंदते हुए वहां से फरार हो गया. बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सोनहन थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि बाइक सवार को टक्कर मार कर भागे बोलेरो की पहचान कर ली गयी है. युवक को टक्कर मार कर भागा बोलेरो व उसका चालक औरंगाबाद का रहने वाला है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जायेगा.फोटो. 1. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाये गये युवक के शव के पास विलाप करते परिजन.
बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
चारा मशीन का पार्ट्स खरीदने के लिए जा रहा था सासाराम भभुआ (सदर). भभुआ-कुदरा रोड के अकोढ़ी मोड़ के पास एक अनियंत्रित बोलेरो ने सामने से आ रहे बाइक सवार एक युवक को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मौके पर पहुंची सोनहन थाना की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement