बाजार में यूपी व बिहार के शराबियों की रोज लगती है जमघटप्रतिनिधि, कर्मनाशा. शादी-विवाह या किसी भी अन्य अवसर पर शराब पीने का रिवाज अब फैशन बन गया है. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव युवाओं पर पड़ा है. जानकारी के अनुसार, शादी-विवाह में युवा वर्ग सबसे ज्यादा शराब का सेवन कर रहे हैं. अत्यधिक शराब पीना व नशे में धुत होकर वाहन तेजी से चलाना जैसे आदत सी हो गयी है. ऐसी ही स्थिति में कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं. खजुरा बाजार में लगती है शराबियों की जमघट यूपी व बिहार का सीमावर्ती क्षेत्र खजुरा में दोनों राज्यों के शराबियों की जमघट सुबह से लेकर देर रात तक लगती है. शाम होते-होते यहां मेले जैसा नजारा दिखने लगता है. यूपी में शराब की कीमत ज्यादा होने से वहां से लोग बिहार चले आते हैं. ठंड का असर भी इन पर दिखाई नहीं देता. रात बारह बजे तक शराबियों का जमघट बाजार में लगा रहता है. एक दिन की बिक्री 80 हजार से लेकर एक लाख तक बताया जाता है कि दुर्गावती प्रखंड के खजुरा स्थित शराब का ठेका जिसे मिलता है, उसके भाग्य खुल जाते हैं. सूत्र बताते है कि यहां पर एक दिन की बिक्री 80 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक होती है. सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण यहां से दूसरे जगह के भी कारोबारी शराब ले जाते हैं. जागरूकता की जरूरत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के लोगों से नशा उन्मूलन का आह्वान किया. लेकिन खजुरा बाजार में उनके आह्वान का कोई असर नहीं. यहां पर व्यापक पैमाने पर जागरूकता अभियान की जरूरत है. साथ-साथ ही सामाजिक संस्था व प्रशासन की ओर से ठोस पहल की जरूरत है. …………………फोटो………….. 4.खजुरा बाजार स्थित शराब की दुकान ………………………………………
BREAKING NEWS
खजुरा बाजार शाराबियों के लिए स्वर्ग !
बाजार में यूपी व बिहार के शराबियों की रोज लगती है जमघटप्रतिनिधि, कर्मनाशा. शादी-विवाह या किसी भी अन्य अवसर पर शराब पीने का रिवाज अब फैशन बन गया है. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव युवाओं पर पड़ा है. जानकारी के अनुसार, शादी-विवाह में युवा वर्ग सबसे ज्यादा शराब का सेवन कर रहे हैं. अत्यधिक शराब पीना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement