लोगों को हो रही समस्या, प्रशासन का ध्यान नहींप्रतिनिधि, कुदरालालापुर बाजार में पूरब किनारे की सर्विस लेन की सड़क झील में तब्दील हो चुकी है. यहां तीन फु ट पानी सड़क पर 200 मीटर तक फैला है. इसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. व्यावसायिक बाजार है लालापुर व्यावसायिक दृष्टिकोण से देखे तो जिले में सबसे अधिक चावल का व्यवसाय कुदरा के लालापुर में होता है. यहां तीन दर्जन से अधिक राइस मिल है. इस मौसम में धान की खरीद करने के लिए ट्रैक्टरों व ट्रकों का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में पानी लगने से काफी परेशानी होती है. पानी से होकर विद्यालय जाते हैं बच्चे 200 मीटर तक लगे पानी से होकर कई स्कूलों के बच्चे पढ़ने जाते हैं. साइकिल से जाने-आने के क्रम में स्कूली बच्चे कई बार पानी में गिर कर चोटिल हो जाते हैं. इस बाबत बाजारवासी बीडीओ से भी गुहार लगा चुके हैं. क्या कहते हैं बाजारवासी इस संबंध में लालापुर निवासी गोवर्धन साह ने बताया कि नाला जाम होने से सड़क पर ही पानी भर जा रहा है. काफी परेशानी हो रही है. कई बार लोग इस पानी में गिर कर चोटिल हो चुके हैं. हर रोज कोई न कोई गिरता है. सुल्तान राइन ने बताया कि नाली जाम व सड़क पर पानी लगने की समस्या को लेकर बीडीओ से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. क्या कहते हैं बीडीओबीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि इस समस्या के बारे में जानकारी है. सड़क पर लगा पानी हटवाया जायेगा……………………फोटो………1. सड़क पर लगा पानी2. गोर्वधन साह (व्यवसायी )3. सुल्तान साह (बाजारवासी ).
लालापुर की सड़क पर बह रहा पानी, गिरते-पड़ते घर पहुंचते हैं लोग
लोगों को हो रही समस्या, प्रशासन का ध्यान नहींप्रतिनिधि, कुदरालालापुर बाजार में पूरब किनारे की सर्विस लेन की सड़क झील में तब्दील हो चुकी है. यहां तीन फु ट पानी सड़क पर 200 मीटर तक फैला है. इसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. व्यावसायिक बाजार है लालापुर व्यावसायिक दृष्टिकोण से देखे तो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement