बुधवार को लोगों ने रामगढ़ के सीआइ से की थी मारपीटप्रतिनिधि, रामगढ़ बुधवार को अंचल के दो कर्मियों के साथ हुई मारपीट की घटना प्रशासनिक चूक का परिणाम बताया जाता है. देवहलियां गांव के लोगों ने जिस भूमि पर वर्षों से दखल कब्जा किया है. आरोप है कि उस भूमि को अधिकारी दबंगों की मिलीभगत से मुक्त करा रहे थे. यह मामला लोगों को नागवार गुजरा. इस मामले को लेकर लोगों ने अंचल के कर्मचारी व सीआइ की जम कर पिटाई कर दी. देवहलियां गांव के पूर्वी छोर पर सर्व साधारण भूमि पर 85 लोगों ने तीन डिसमिल भूमि के हिसाब से कुल 255 डिसमिल दखल कब्जा किया है. हालांकि, 2008 से ही दखल भूमि पर प्रशासनिक अधिकारियों ने बंदोबस्ती नहीं की थी. वहीं, उक्त भूमि संबंधित लोगों के बीच लाल कार्ड व वासगीत परचा भी वितरित नहीं किया गया है. लोग बंदोबस्ती को लेकर अधिकारियों से मिल भी चुके हैं. मारपीट की हुई घटना को लेकर अंचल में कार्यरत कर्मी काफी सहम गये हैं. वहीं, कुछ लोगों ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. दूसरी तरफ मामले का कोई लिखित आवेदन थाने में किसी भी पक्ष ने नहीं दिया. इस संबंध में सीओ बासुकीनाथ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं, थानाध्यक्ष एसएन दूबे ने बताया कि बुधवार को हुई मारपीट को लेकर दोनों पक्षों ने गुरुवार तक थाने में आवेदन नहीं दिया. दो वारंटियों को पुलिस ने भेजा जेल रामगढ़. थाना क्षेत्र के सहुका गांव के मिथिलेश तिवारी को चोरी के आरोप में व किशुनपुरा गांव के रूसी राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
BREAKING NEWS
सीआइ से मारपीट मामले में प्राथमिकी नहीं
बुधवार को लोगों ने रामगढ़ के सीआइ से की थी मारपीटप्रतिनिधि, रामगढ़ बुधवार को अंचल के दो कर्मियों के साथ हुई मारपीट की घटना प्रशासनिक चूक का परिणाम बताया जाता है. देवहलियां गांव के लोगों ने जिस भूमि पर वर्षों से दखल कब्जा किया है. आरोप है कि उस भूमि को अधिकारी दबंगों की मिलीभगत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement