भगवानपुर. 27 नवंबर को नीतीश कुमार के भभुआ आगमन को लेकर प्रखंड के कार्यकर्ताओं में खुशी है. जदयू के नेता व समाजसेवी शिव शंकर सिंह उर्फ माला सिंह ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रत्येक बूथ से कार्यकर्ताओं का नाम देना है. इन कार्यकर्ताओं से पूर्व मुख्यमंत्री सीधे संवाद करेंगे.
वहीं दूसरी तरफ जदयू के प्रखंड स्तरीय नेताओं ने जिला में होने वाले पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा भीड़ इक्टठा करने के भी प्रयास में तत्पर दिख रहे है. अनशन करेंगे किसान भगवानपुर. प्रखंड क्षेत्र में कृषि विभाग द्वारा किसानों को जीरो ड्रील गेहूं की बुआई पर अनुदान ,डीजल अनुदान की राशि उपलब्ध नहीं कराने पर काफी रोष दिख रहा है. भैंसही के अनिल सिंह , सरैया के चंदन सिंह , रामगढ़ के अकबाल खां ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा अनुदान उपलब्ध नहीं कराया जाता है विभाग द्वारा आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता है. अगर प्रखंड कृषि विभाग का यहीं रवैया रहा तो प्रखंड के किसान अनशन करने के लिए मजबूर हो जायेंगे.