आशा कार्यकर्ता ने होमगार्ड जवान पर लगाया आरोप महिला चिकित्सक से मरीज को पहले दिखाने को लेकर हुआ विवाद भभुआ (सदर) महिला मरीज को चिकित्सक से दिखाने गयी एक आशा कार्यकर्ता शनिवार को सदर अस्पताल में तैनात एक होमगार्ड के जवान से उलझ पड़ी. आशा कार्यकर्ता ने होमगार्ड जवान पर कतार में खड़े होनेे के बावजूद धक्का मुक्की करने का आरोप लगाया. होमगार्ड जवान का कहना था कि आशा कार्यकर्ता प्रतिदिन महिला चिकित्सक से पहले अपने मरीज को दिखाने के लिए धक्का मुक्की करती है और हम जवानों पर धौंस जमाने का प्रयास भी करती है.शनिवार की सुबह 12:30 बजे सदर अस्पताल के ओपीडी कक्ष में स्थित महिला चिकित्सक कक्ष के बाहर महिला मरीज की काफी तादाद में भीड़ लगी हुई थी. इसी भीड़ में आशा कार्यकर्ता इलारी देवी (कोरी) अपनी महिला मरीज कोरी गांव की उषा मिश्रा को दिखाने के लिए खड़ी थी. जबकि, महिला मरीज को कतारबद्ध और अनुशासित रखने के लिए होमगार्ड के दो जवान भी वहां तैनात थे, जिसमें उस वक्त हवलदार रामजी सिंह व सिपाही मारकंडेय पांडेय ड्यूटी पर मुस्तैद थे. इसी दौरान मरीज को दिखाने और कतारबद्ध होने को लेकर दुलारी देवी (आशा कार्यकर्ता) और होमगार्ड के हवलदार रामजी सिंह में झड़प हो गयी. बात बढ़ते-बढ़ते दोनांे के बीच धक्का मुक्की तक पहुंच गयी. बाद में मौके पर जुटे लोगों द्वारा दोनों को समझाया बुझाया गया. तब जाकर मामला सुलझा और विवाद थमा. वैसे आये दिन सदर अस्पताल में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा कोई न कोई विवाद पैदा किया जाता है. कभी मरीज के साथ कमीशन को लेकर तो कभी मरीज को बरगलाकर कहीं अन्यत्र इलाज कराने को लेकर.
मरीज दिखाने को लेकर धक्का मुक्की
आशा कार्यकर्ता ने होमगार्ड जवान पर लगाया आरोप महिला चिकित्सक से मरीज को पहले दिखाने को लेकर हुआ विवाद भभुआ (सदर) महिला मरीज को चिकित्सक से दिखाने गयी एक आशा कार्यकर्ता शनिवार को सदर अस्पताल में तैनात एक होमगार्ड के जवान से उलझ पड़ी. आशा कार्यकर्ता ने होमगार्ड जवान पर कतार में खड़े होनेे के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement