भभुआ सदर : इस बार रविवार 29 सितंबर से शारदीय नवरात्रि शुरू हो रही है. नवरात्रि का अर्थ होता है नौ रातों का समूह. इन नौ दिनों के दौरान मां अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाती हैं. इस दौरान मां के नौ स्वरूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चन्द्रघंटा, कूष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है
Advertisement
कहीं कोलकाता का अमरनाथ मंदिर, तो कहीं कर्नाटक के शिव मंदिर का होगा दीदार
भभुआ सदर : इस बार रविवार 29 सितंबर से शारदीय नवरात्रि शुरू हो रही है. नवरात्रि का अर्थ होता है नौ रातों का समूह. इन नौ दिनों के दौरान मां अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाती हैं. इस दौरान मां के नौ स्वरूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चन्द्रघंटा, कूष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, सिद्धिदात्री की पूजा की […]
और भक्त नौ दिनों तक व्रत रखते हैं. नवरात्री की शुरुआत कलश स्थापना के साथ होती है. मां दुर्गा के आगमन की तैयारी शहर में भी जोर-शोर से शुरू हो चली है. 29 सितंबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र को लेकर शहर की पूजा समितियां अपने अपने पंडालों को सर्वश्रेष्ठ रूप देने में जुटी हुई हैं.
किसी ने झारखंड के गिरिडीह से मूर्ति व पंडाल कलाकारों को बुलाया है, तो किसी ने बंगाल के आसनसोल से पंडाल निर्माण के सिद्धहस्त कारीगरों को प्रमुखता दी है. वहीं स्थानों का रंग रोगन से लेकर प्रतिमा निर्माण व पंडाल निर्माण का शुभारंभ भी हो गया है. सारी तैयारियों की समीक्षा के लिए पूजा समितियों के ओहदेदारों के बीच बैठक के साथ-साथ लगातार मंथन का दौर चल रहा है, ताकि, नवरात्र शुरू होने तक तैयारी में किसी प्रकार की कोई कोर कसर न रह जाये.
दरअसल, इस बार शहर के पटेल चौक, शिवाजी चौक, पोस्ट ऑफिस रोड, नप कार्यालय परिसर, एकता चौक, सब्जी मंडी रोड, सुखपाल कटरा, शक्तिनगर, पुराना चौक, दक्षिण मुहल्ला, परमेश्वरी मुहल्ला, पुराना थाना आदि स्थानों पर पूजा पंडाल के साथ-साथ भव्य प्रतिमा स्थापित करने की तैयारी है.
शिवाजी चौक पर तैयार हो रहा कर्नाटक का शंकर मंदिर : इस बार नवरात्र में श्रद्धालु भक्तों को शहर के शिवाजी चौक पर कर्नाटक के शंकर मंदिर का दीदार होगा. कमेटी के ओहदेदारों द्वारा कारीगरों को शंकर मंदिर की तर्ज पर आवरण चढ़ाने का निर्देश दिया.
शिवाजी चौक पर मनभावन पंडाल के साथ सजावट को भी प्रमुखता दी जाती है. यहां बिजली से चलंत छायाचित्र भी मनभावन बनते है. कमेटी के सर्वेसर्वा अरविंद सिंह ने बताया कि झारखंड के गिरिडीह से पंडाल निर्माण करनेवाले कारीगरों को बुलाया गया है.
व्यवसायी संघ के पंडाल में कोलकाता के अमरनाथ मंदिर का रूप : भभुआ मोहनिया मुख्य सड़क पर स्थित व्यावसायिक संघ द्वारा कोलकाता के अमरनाथ मंदिर के तर्ज पर पंडाल बनाने का निर्णय लिया है. यहां भी झारखंड के गिरिडीह के रहनेवाले व पंडाल निर्माण के कारीगरों को बुलाया गया है. इसके अलावे इस बार साज सज्जा की भी विशेष तैयारी है.
समाहरणालय पथ स्थित व्यवसायीक संघ पूजा कमेटी के अध्यक्ष अमरदेव सिंह ने बताया कि मूर्ति निर्माण को अंतिम रूप दिया जा रहा है केवल रंग रोगन बाकी है. इसके अलावे पंडाल का निर्माण भी आधे से अधिक पूरा किया जा चुका है. उनके स्थान पर स्थापित होनेवाली दुर्गा पूजा से अधिक लोगों का आस्था जुड़ा हुआ है और यहां नवरात्र के अष्टमी व नवमी को काफी भीड़ उमड़ती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement