मोहनिया नगर : थाना क्षेत्र के भनखनपुर गांव में बुधवार की देर शाम आपसी विवाद को लेकर परिवार के दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें दो महिला सहित पांच लोग घायल हो गये.
Advertisement
भनखनपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर मारपीट, पांच घायल
मोहनिया नगर : थाना क्षेत्र के भनखनपुर गांव में बुधवार की देर शाम आपसी विवाद को लेकर परिवार के दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें दो महिला सहित पांच लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज अनुमंडल अस्पताल में किया गया. जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के भनखनपुर गांव में बुधवार की देर […]
सभी घायलों का इलाज अनुमंडल अस्पताल में किया गया. जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के भनखनपुर गांव में बुधवार की देर शाम आपसी विवाद को लेकर एक ही परिवार के लोग आपस में भिड़ गये और लाठी-डंडे से मारपीट करने लगे.
मारपीट में दोनों पक्षों से भांखनपुर गांव निवासी 45 वर्षीया राजकरी देवी, 26 वर्षीया मायाकरी देवी, 60 वर्षीय लक्ष्मण सिंह, 32 वर्षीय वकील यादव और 30 वर्षीय नितेश यादव घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए परिजनों ने अनुमंडल अस्पताल लाया, जहां पर अस्पताल के चिकित्सकों ने घायलों का इलाज किया.
बाइक की चपेट में आने से साइकिल सवार घायल
मोहनिया नगर. एनएच 30 पर मामादेव गांव के सामने अज्ञात बाइक के धक्के से एक युवक घायल हो गया. घायल का इलाज अनुमंडल अस्पताल में किया गया.
गुरुवार को थाना क्षेत्र के केकड़ा गांव निवासी 45 वर्षीय वीरेंद्र पासवान अपने निजी काम से मामादेव गांव में जा रहे थे. इसी दौरान एनएच 30 को पार करने के दौरान ही पटना की ओर से आ रही तेज रफ्तार की अज्ञात बाइक ने युवक को धक्का मार दिया, जिससे युवक घायल हो गया. इधर, युवक को धक्का मारने के बाद बाइक सवार बाइक लेकर फरार हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement