भभुआ नगर : भगवान शिव बिंद जाति के थे यह शिवपुराण के भाग दो अध्याय 36 के पारा में लिखा गया है. उक्त बातें मंगलवार को पटना के बापू सभागार में महामहिम राज्यपाल के अभिनंदन सह स्वागत समारोह के बाद बुधवार को अपने गृह जिला भभुआ में भी खनन मंत्री बृजकिशोर बिंद ने कही. उन्होंने पुराण का हवाला देते हुए भगवान शिव को बिंद जाति के होने का दावा किया है. मंत्री बृजकिशोर बिंद के उक्त बयान के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया.
बुधवार को उन्होंने भभुआ के अतिथि गृह में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मंगलवार को उन्होंने पटना के बापू सभागार में भी राज्यपाल सहित भाजपा के कई शीर्ष नेताओं के मौजूदगी में नोनिया बिंद समाज के द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में भगवान शिव के बिंद जाति के होने की बात कही थी और यह बात मैं पुराण के आधार कह रहा हूं और इसके कहने के पीछे मेरा मूल उद्देश्य है कि देश व दुनिया के लोग जाने कि भगवान शिव बिंद जाति से आते थे.उन्होंने कहा कि जब मैं एमए में पढ़ाई करता था उसी समय मुझे पुराण व किताबों से इसकी जानकारी हुई थी.
इसके साथ ही मंत्री श्री बिंद ने कहा कि पूर्व में भी कई भगवान को अन्य जाति के लोगों द्वारा अपने अपने जाति के होने का दावा किया गया. ऐसे में मैं शिव पुराण के आधार पर यह बता रहा हूं कि भगवान शिव बिंद जाति से आते हैं तो इसमें क्या गलत है और यह मैं अपने समाज के लोगों के साथ साथ अन्य लोगों को भी बताना चाहता हूं. इसीलिए मेरे द्वारा पटना में राज्यपाल के अभिनंदन समारोह सहित यहां के कार्यक्रमों में कहा गया है.