भभुआ सदर : दो माह पहले रामगढ़ थानाक्षेत्र के कान्ही मोड़ के समीप एक व्यापारी से बाइक छिनतई के मामले का खुलासा रामगढ़ थाने की पुलिस ने करते हुए घटना में शामिल चेलवा गिरोह के एक सदस्य सहित दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
Advertisement
चेलवा गिरोह के सदस्य के साथ दो गिरफ्तार, खरीदार भी चढ़ा हत्थे
भभुआ सदर : दो माह पहले रामगढ़ थानाक्षेत्र के कान्ही मोड़ के समीप एक व्यापारी से बाइक छिनतई के मामले का खुलासा रामगढ़ थाने की पुलिस ने करते हुए घटना में शामिल चेलवा गिरोह के एक सदस्य सहित दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने व्यापारी से छीनी गयी बाइक खरीदने […]
इस मामले में पुलिस ने व्यापारी से छीनी गयी बाइक खरीदने में एक खरीदार को भी पकड़ा है. पकड़े गये अपराधियों में से अंतरप्रांतीय चेलवा गिरोह के सदस्य चांद थानांतर्गत परसिया गांव निवासी संदीप कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह और सन्नी कुमार बताये जाते हैं. जबकि,खरीदार भी उसी गांव का निशांत कुमार बताया जाता है.
मंगलवार को टाउन थाने में इसका खुलासा करते हुए एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि जनवरी महीने के 27 तारीख को रामगढ़ के व्यापारी आसिफ इकबाल को अपने ससुराल दिलदारनगर जाने के दौरान कान्ही मोड़ के समीप घात लगाये और पकड़े गये दोनों अपराधियों ने आसिफ से उनकी बाइक छीन ली थी और भाग निकले थे. इस घटना में पीड़ित व्यापारी ने रामगढ़ थाने में बाइक छीने जाने की प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी.
पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुटी हुई थी. इसी दौरान वैज्ञानिक अनुसंधान के द्वारा दोनों अंतरप्रांतीय गिरोह के सदस्यों को पकड़ लिया गया. उनसे पूछताछ और निशानदेही पर व्यापारी की लूटी गयी बाइक भी उनके गांव परसिया निवासी निशांत कुमार से बरामद कर लिया गया.
एसपी में बताया कि व्यापारी की बाइक लूटने के बाद दोनों अपराधियों ने अपने ही गांव के उक्त युवक को बाइक बेच दी थी और युवक ने भी बिना जरूरी जानकारी के बाइक खरीद ली थी. एसपी ने बताया कि विभिन्न लूट व छिनतई की घटनाओं में चेलवा गिरोह के अब तक सात सदस्यों को पकड़ा गया है. गिरोह में कुछ अन्य सदस्य भी हैं जो पकड़े जाने के भय से भागे हुए हैं. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मंगलवार को पकड़े गये सभी को रामगढ़ थानाध्यक्ष विनय कुमार ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement