Advertisement
कैमूर : “10 हजार घूस लेते एएसआई गिरफ्तार
मोहनिया (कैमूर) : मोहनिया थाने के एएसआई राशिद खान को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते शनिवार की सुबह निगरानी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एएसआई को निगरानी की टीम अपने साथ पटना ले गयी है. एएसआई को निगरानी की टीम ने मोहनिया के वार्ड 13 स्थित शिवपुर कॉलोनी में उनके आवास से […]
मोहनिया (कैमूर) : मोहनिया थाने के एएसआई राशिद खान को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते शनिवार की सुबह निगरानी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एएसआई को निगरानी की टीम अपने साथ पटना ले गयी है. एएसआई को निगरानी की टीम ने मोहनिया के वार्ड 13 स्थित शिवपुर कॉलोनी में उनके आवास से गिरफ्तार किया.
वह एक किसान को केस में मदद पहुंचाने व उनकी फसल को सुरक्षा देने के नाम पर 10 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था. इसके बाद निगरानी की टीम मोहनिया डाकबंगले में कागजी कार्रवाई पूरी कर आरोपित एएसआई को अपने साथ लेकर पटना चली गयी. टेकारीकला गांव के किसान मोतीलाल गुप्ता ने मोहनिया थाना में केस दर्ज कराया था. केस में उन्होंने कुछ लोगों द्वारा जबरन धान की फसल काटने का आरोप लगाया था. उन्होंने फसल काटनेवालों पर कार्रवाई व फसल की सुरक्षा की मांग की थी.
इस केस का अनुसंधान कर रहे एएसआई राशिद खान ने केस में मदद पहुंचाने व फसल को सुरक्षा देने के नाम पर मोतीलाल गुप्ता से 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. जुझारू प्रवृत्ति के मोतीलाल गुप्ता ने रिश्वत देने के बजाय मामले की शिकायत पटना जाकर निगरानी कार्यालय में कर दी.
शिकायत के सत्यापन के लिए निगरानी का एक पुलिसकर्मी पिछले 18 अगस्त को मोहनिया आया और मोतीलाल के साथ एएसआई राशिद खान से मिला. निगरानी के पुलिसकर्मी के सामने भी एएसआई राशिद ने बेखौफ होकर 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की. रिश्वत मांगे जाने का आरोप जांच में सही पाये जाने पर निगरानी की एक टीम गठित की गयी, जो शनिवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे मोहनिया पहुंची और मोतीलाल के हाथों 10 हजार रुपये रिश्वत ले रहे एएसआई राशिद खान को गिरफ्तार कर लिया. निगरानी टीम का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक गोपाल पासवान कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement