भभुआ सदर : गुरुवार को अपराह्न 12 बजे भभुआ से पत्नी का इलाज करा कर लौट रहा युवक बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक थाना क्षेत्र के महुला परसिया निवासी प्रीतम गोड़ का बेटा व पिकअप चालक सोनू गोड़ बताया जाता है. हादसे के बाद सड़क पर घायल पड़े बाइक सवार को राहगीरों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर स्थिति में युवक को भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है. पता चला है कि पिकअप चालक अपनी पत्नी मेनका देवी को सुबह आठ बजे भभुआ इलाज कराने लाया था. इलाज कराने के बाद पत्नी को घर छोड़ कर वापस भभुआ पिकअप चलाने आ रहा था.
इसी दौरान भभुआ-चैनपुर सड़क स्थित बेतरी मोड़ के समीप युवक की बाइक अनियंत्रित हो गयी. इसके चलते वह चलती बाइक से गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया. सदर अस्पताल इलाज के लिए युवक को लेकर आये राहगीरों का कहना था कि युवक काफी तेज बाइक चला रहा था. इसके चलते वह अनियंत्रित होकर गिर पड़ा. पत्नी का कहना था कि उसके पति को अक्सर चक्कर आता है, जिसका इलाज भी कराया जा रहा है. गुरुवार को भी चक्कर आ गया और बाइक से पति गिर पड़े थे.