खुले में फेंका कूड़ा, तो भरना पड़ेगा 200 से पांच हजार तक जुर्माना
Advertisement
शहर में स्वतंत्रता दिवस से खुले में कूड़ा फेंकने की ”आजादी” पर पाबंदी
खुले में फेंका कूड़ा, तो भरना पड़ेगा 200 से पांच हजार तक जुर्माना अगर दरवाजे के सामने कोई कूड़ा फेंक जाता है तो वाट्सएप पर कर सकते हैं शिकायत शहर में सफाई के अलावा पॉलीथिन प्रयोग बंद करने को लेकर चलाया जायेगा जागरूकता अभियान भभुआ सदर : अगर आपको खुले में कूड़े फेंकने की आदत […]
अगर दरवाजे के सामने कोई कूड़ा फेंक जाता है
तो वाट्सएप पर कर सकते हैं शिकायत
शहर में सफाई के अलावा पॉलीथिन प्रयोग बंद करने को लेकर चलाया जायेगा जागरूकता अभियान
भभुआ सदर : अगर आपको खुले में कूड़े फेंकने की आदत सी पड़ गयी है, तो आगे से आप सावधान हो जायें और अपनी आदत बदल लें. वरना नगर पर्षद 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के बाद आपको खुले में कूड़ा फेंकने की स्वतंत्रता नहीं देने जा रही है और अगर खुले में कूड़े फेंकते या दुकानों के बाहर गंदगी फैलाने पर नगर पर्षद आपको पकड़ती है, तो पहली बार में आपसे 200 का जुर्माना वसूल करेगी और अगर एकदम ढीठ हैं, तो पांच हजार के भारी भरकम जुर्माने के साथ कड़ी कार्रवाई भी करेगी.
उक्त निर्णय मंगलवार को नगर पर्षद की समीक्षा बैठक में पार्षदों व अधिकारियों द्वारा इसे पटल पर रखते हुए इसे पारित करने का फैसला लिया है. नगर पर्षद की आयोजित उक्त बैठक की अध्यक्षता नप अध्यक्ष जैनेंद्र आर्य और परिचालन नप ईओ अनुभूति श्रीवास्तव ने की.
बैठक के दौरान साफ-सफाई के अलावे 15 अगस्त को नगर पर्षद परिसर में झंडोत्तोलन की रूपरेखा भी बनायी गयी.
इसमें निर्णय लिया गया कि नप कार्यालय में सुबह साढ़े 10 बजे झंडा फहराया जायेगा. झंडोत्तोलन के दौरान होनेवाली अन्य तैयारियों पर भी चर्चा की गयी. बैठक के दौरान पहुंचे एसवीपी कॉलेज के छात्र व छावनी मुहल्ले के रहनेवाले शिवम कुमार ने शहर को पॉलीथिन मुक्त करने को लेकर बनाये गये अपने कार्य योजना से सभी पार्षदों को अवगत कराया गया और जागरूकता, माइकिंग के अलावे स्कूलों व मुहल्लों में गंदगी सहित पॉलीथिन के प्रयोग से होनेवाली सामूहिक दुश्वारियों के खिलाफ जागरूकता फैलाने का अपना उद्देश्य बताया, जिसे कुछ पार्षदों ने अपनी सहमति भी दी.
पार्षदों व कर्मचारियों को दिया जायेगा प्रशस्ति पत्र
बैठक की परिचालन कर रहे नप ईओ अनुभूति श्रीवास्तव ने कहा कि भभुआ नगर पर्षद आज पूरे बिहार में साफ-सफाई और ओडीएफ मामले में नंबर एक पर है. भभुआ नगर पर्षद को नंबर एक बनाने में नप के सभी पार्षदों व कर्मचारियों का भी सराहनीय योगदान रहा है. इधर, वन पर्यावरण दिवस पर नप और सभी पार्षदों व कर्मचारियों द्वारा शहर को हरा भरा करने में पौधारोपण भी किया गया. इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं. पार्षदों व कर्मचारियों के इस उत्कृष्ट योगदान के लिए सभी बढ़िया कार्य करनेवाले पार्षदों व कर्मियों को 15 अगस्त के दिन प्रशस्ति पत्र देते हुए उन्हें सम्मानित किया जायेगा. नप ईओ ने बैठक के दौरान बताया कि कई जगहों पर सुनने या देखने को मिल रहा है कि नप द्वारा लगाये गये पौधे सुख गये हैं या फिर उन्हें जानवर चर गये है
. कई जगहों पर गैबियन भी ढंग से नहीं लगाया गया है. इसके लिए नप वैसे सभी जगहों पर पुनः पौधे लगाने का काम करेगी और सभी गैबीयन को ठीक कराने के अलावे सभी का ग्रीन सिटी के तर्ज पर हरे रंग से रंगवाया भी जायेगा. उन्होंने कहा कि पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी नप के सभी जमादारों को दी जायेगी और तीन महीने तक प्रतिदिन जमादार पौधों की देखभाल करते हुए उसे नप अध्यक्ष के व्हाट्सएप नंबर पर भेजेंगे. कुछ महिला पार्षदों ने पौधों के साथ खाद की भी व्यवस्था करने की बात पटल पर रखी.
खुले में कूड़ा फेंकेंगे और विरोध भी करेंगे तो हो जायेंगे सरकारी सुविधा से वंचित
बैठक की अध्यक्षता कर रहे नगर पर्षद अध्यक्ष ने बताया कि शहर में 15 अगस्त के बाद सावर्जनिक जगहों पर या खुले में कोई लोग या दुकानदार कूड़ा कचड़ा फेंकता हुआ पाया जायेगा, तो पहली बार वैसे व्यक्ति या दुकानदार पर 200, दुबारा पकड़े जाने पर 500, तीसरी बार में एक हजार, पुनः दो हजार और नहीं मानने पर पांच हजार रुपये का जुर्माना ठोका जायेगा. इसके अलावे दुकानदार भी अगर डस्टबीन की जगह बाहर कूड़ा फेंकने से बाज नहीं आयेंगे, तो उनके दुकान से सामान भी जब्त कर लिया जायेगा. इसके लिए नगर पर्षद शहर भर में माइकिंग और बैनर-पोस्टर के माध्यम से भी शहर के लोगों को सूचित करेगी और फिर 15 अगस्त के बाद इसे सख्ती से लागू कर दिया जायेगा. बैठक में इस पर भी कार्रवाई की सहमति बनी कि अक्सर लोग छत से या दूसरे के दरवाजे पर कूड़े फेंक चले जाते हैं. इसके लिए अगल-बगल के लोग वैसे कूड़ा फेंकने वालों का वीडियो बना कर उनके या नप ईओ के व्हाट्सएप नंबर पर भेज सकते हैं. इसमें वीडियो भेजनेवाले का नाम गुप्त रखा जायेगा और ससमय कार्रवाई भी हो जायेगी. नप ईओ ने कहा कि खुले में कूड़ा फेंकने वाले अगर नहीं मानेंगे, तो वैसे व्यक्तियों व उसके परिवार को शहरी सरकारी सुविधा से वंचित भी किया जा सकता है. बैठक के दौरान ब्लॉक मोड़ पर स्थित ईदगाह मस्जिद पोखर के जीर्णोद्धार करने पर भी चर्चा हुई. नप ईओ द्वारा बताया गया कि जल्द ही ईदगाह मस्जिद के पोखर में जमे कूड़ा करकट व शिल्ट को हटाते हुए उस पोखर को स्वच्छ बनाया जायेगा. नप की समीक्षात्मक बैठक के दौरान नप उपाध्यक्ष नाहिदा परवीन, उत्तम चौरसिया, मनोज कुमार सिंह, उर्मिला देवी, मेनका देवी, दिनेश गुप्ता सहित सभी पार्षद मौजूद रहे.
119 में 43 लोगों को ही मिला अभियान बसेरे का लाभ
ठगों ने रोहतास के जज के खाते से उड़ाये 20 हजार
एटीएम कार्ड बंद होने की जानकारी देकर ठग ने पूछ लिया पिन नंबर
ठग ने मोबाइल नंबर 8335080076 से किया था फोन
पीड़ित जज ने मॉडल थाने में दर्ज करायी ठगी की शिकायत
नवादा प्रभात
पर्यावरण की रक्षा के लिए सैकड़ों ने लिया संकल्प
क्या कहते हैं अधिकारी
पौधारोपण के निर्धारित लक्ष्य को पाने के लिए विभाग काम कर रहा है. 10 अगस्त के लक्ष्य के अनुसार 40 हजार पौधे वितरित किये जा चुके हैं. जिला में निर्धारित समय तक डेढ़ पौधे लगाने का लक्ष्य है. सभी के सहयोग से इसे पूरा किया जा रहा है.
आलोक कुमार, जिला वन अधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement