17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल पर परेशान करनेवाले मनचले को महिला ने सरेराह दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

भभुआ सदर : मनचले द्वारा एक महिला को कई दिनों से लगातार मोबाइल पर फोन कर परेशान किया जा रहा था. महिला ने सोमवार को उस मनचले को नगरपालिका मैदान में दोस्ती का हवाला देकर बुलाया और आते ही दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई की. मनचले के फोन से परेशान महिला ने उक्त मामले की शिकायत थाने […]

भभुआ सदर : मनचले द्वारा एक महिला को कई दिनों से लगातार मोबाइल पर फोन कर परेशान किया जा रहा था. महिला ने सोमवार को उस मनचले को नगरपालिका मैदान में दोस्ती का हवाला देकर बुलाया और आते ही दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई की. मनचले के फोन से परेशान महिला ने उक्त मामले की शिकायत थाने या पुलिस में करने के बजाये स्वयं फैसला लेते हुए उक्त लड़के को उसके करतूत की सजा लोगों के बीच देने का निर्णय लिया. सरेराह दर्जनों लोगों की मौजूदगी में मनचले लड़के को कभी डंडे से पीटती,

तो कभी हाथ से, तो कभी लात से पीटती रही और वहां मौजूद लोग महिला के साहस की दाद देते हुए लड़के को पीटे जाने की बात को जायज ठहराते हुए कोई उसे बचाने के लिए आगे नहीं आये. वहीं, मनचले लड़का ने महिला के रौद्र रूप को देख कर पिटाई के दौरान कई बार भागने की कोशिश भी की गयी. लेकिन, महिला उसे दौड़ कर पकड़ लेती और फिर पिटाई शुरू कर देती. कुछ स्थानीय लोगों द्वारा उस महिला द्वारा की गयी मनचले लड़के की पिटाई का वीडियो बना लिया गया. उक्त वीडियो प्रभात खबर के हाथ लगी है.

जानकारी के अनुसार, शहर के चौक बाजार की रहनेवाली एक महिला को एकता चौक के दक्षिण तरफ वाली गली में किराना के दुकानदार चंदन कुमार कई दिनों से मोबाइल पर फोन कर उससे अनाप-शनाप बातें कर परेशान कर रहा था. उसके अनाप-शनाप बातें व मन से परेशान होकर महिला ने मनचले लड़के को खुद ही सबक सिखाने का फैसला लिया. जब सोमवार को मनचले लड़के ने महिला को फोन किया, तो महिला ने बड़े प्रेम से मिलने की बात कह उसे नगरपालिका के मैदान में बुलाया.
जब लड़का महिला से मिलने के लिए नगरपालिका में पहुंचा, तो महिला ने पहले तो उससे बात कर यह सुनिश्चित कर ली कि फोन करनेवाला लड़का वहीं है. उसके बाद उसे पकड़ कर खींचते हुए नगर पर्षद कार्यालय के गेट पर ले गयी और दर्जनों लोगों की मौजूदगी में सरेराह पिटाई शुरू कर दी. जब उक्त लड़का उस महिला के चंगुल से भागने का प्रयास किया, तो महिला उसे दौड़ा कर पीछे से कॉलर पकड़ खींच लाती और फिर उसे पीटना शुरू कर देती. कभी हाथ, तो कभी लात तो कभी डंडे से उसे लोगों की मौजूदगी में सरेराह पीटती रही
और वह लड़का अपने करतूत से इतना शर्मिंदा व महिला के रौद्र रूप से इतना भयभीत था कि विरोध करने के बजाये पीटाता रहा. महिला लगभग 10 मिनट तक उसे पीटती रही और उसे इस तरह की करतूत करने पर ऐसे ही अंजाम भुगतने की धमकी भी देती रही. बाद में वह लड़का किसी तरह से महिला से अपनी जान छुड़ा भागा. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने पूरे घटनाक्रम की मोबाइल से वीडियो बना ली.
न पुलिस, न ही कोर्ट महिला ने किया ऑन द स्पॉट फैसला
महिला को मोबाइल पर फोन कर परेशान करनेवाला युवक निकला किराना दुकान चलानेवाला
सोमवार को महिला ने बड़े प्रेम से मिलने की बात कह उसे बुलाया नगरपालिका मैदान में
बन ठन कर आये युवक को कभी लात, तो कभी डंडे से पिटाई कर महिला ने सिखायी सबक
लोगों ने मनचले लड़के की पिटाई का बनाया वीडियो, हुआ वायरल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें