17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद के नाम फर्जी रेलवे आरक्षण, दो ठगों पर केस

पूर्व मध्य रेलवे, मुगलसराय, के मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक ने भभुआ थाने में दर्ज कराया केस भभुआ सदर : बेतिया के बीजेपी सांसद संजय जायसवाल के नाम से भभुआ शहर स्थित रेलवे के एक आरक्षण केंद्र से राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में फर्जी आरक्षण कराये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. इस मामले की जानकारी […]

पूर्व मध्य रेलवे, मुगलसराय, के मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक ने भभुआ थाने में दर्ज कराया केस

भभुआ सदर : बेतिया के बीजेपी सांसद संजय जायसवाल के नाम से भभुआ शहर स्थित रेलवे के एक आरक्षण केंद्र से राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में फर्जी आरक्षण कराये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. इस मामले की जानकारी बेतिया सांसद के संज्ञान में आने पर उन्होंने इसकी शिकायत हाजीपुर मुख्यालय में भी की थी. इसके बाद मुख्य महाप्रबंधक हाजीपुर ने इसकी जांच मुगलसराय मंडल के मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक को सौंपी थी. जांच में भभुआ शहर के रिक्रिएशन क्लब स्थित रेलवे आरक्षण केंद्र से भभुआ शहर के दो जालसाज युवकों द्वारा इस महीने की 14 व 15 तारीख को बेतिया सांसद के कोटे से दो टिकट राजधानी एक्सप्रेस में एसी थ्री टायर के लिए निकाले जाने की जानकारी मिली है.
यह भी पता चला है कि सासंद के नाम पर आरक्षण टिकट देने में भभुआ स्थित आरक्षण केंद्र के कर्मियों की भी मिलीभगत है. जांच के बाद मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक बेनी प्रसाद मीणा ने भभुआ थाने में भभुआ शहर के ही राजू खान और रमेश सिंह नामक दो आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
आरोपियों की गिरफ्तार के लिए जारी है छापेमारी: इस मामले में भभुआ थानाध्यक्ष सत्येंद्र राम ने बताया कि दो आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है. इनकी पहचान के आधार पर छापेमारी की जा रही है. फिलहाल आरोपित फरार हैं. पर, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
सांसदों को मिलना था रेलवे से यूनिक आइडी
रेलवे के मौजूदा सिस्टम में कोई सांसद कई ट्रेनों में बुकिंग करा सकता है. लेकिन रेलवे मंत्रालय के पास ऐसा कोई सिस्टम नहीं है, जिससे यह पता लग सके कि किस ट्रेन में वास्तव में सांसद या पूर्व सांसद यात्रा कर रहे हैं. इससे निबटने के लिए ही मंत्रालय इन्हें यूनिक आइडी देने की पहल करने वाला था. इसके तहत सांसद मद से कोई भी बुकिंग होने पर इनके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एसएमएस पहुंच जाना था. लेकिन, अब तक रेल मंत्रालय द्वारा ऐसा नहीं किया जा सका है. इस वजह से आज भी जालसाज इसका भरपूर फायदा उठा रहे हैं.
क्या कहते हैं मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक
उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज करानेवाले पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक बेनी प्रसाद मीणा ने बताया कि बेतिया के सांसद संजय जायसवाल द्वारा उनके नाम पर फर्जी तरीके से राजधानी एक्सप्रेस में भभुआ स्थित रेलवे बुकिंग काउंटर से टिकट की बुकिंग कराये जाने से संबंधित शिकायत की जब जांच की गयी, तो मामला सही पाया गया. इस आधार पर ही भभुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. अब पुलिस अनुसंधान कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें