रामगढ़ जिला पर्षद के लिए 14 महिलाओं ने ठोकी है दावेदारी
भभुआ नगर : राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पंचायत उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सारी आवश्यक तैयारियां पूरी की जा चुकी है. चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है. मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष नजर रखी जायेगी. मतदाताओं से भी अपील है कि वे बढ़चढ़ कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें. उपरोक्त बातें डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बुधवार को नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता के दौरान कही. पंचायत उपचुनाव को लेकर कुल 213 बूथ बनाये गये हैं. जिसमें 58784 महिला और 64807 पुरुष यानी कुल 123593 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिले के आठ प्रखंडों में ग्राम पंचायत सदस्य, पंच,
सरपंच और जिला परिषद सदस्य के रिक्त पड़े पदों पर चुनाव संपन्न कराये जायेंगे. प्रेसवार्ता के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक फरोगुद्दीन ने कहा कि पंचायत उपचुनाव के दौरान सभी बूथों पर जिला पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. पंचायतवार सेक्टर का भी गठन किया जायेगा. ताकि, मतदान के दौरान कोई व्यवधान उत्पन्न न हो. आगामी आठ जुलाई को मतदान की प्रक्रिया संपन्न करायी जायेगी. मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा. आज यानी गुरुवार को नामांकन के लिए आये आवेदनों की स्क्रूटनी होगी. वहीं नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 जून निर्धारित की गयी है.
जिला पर्षद के लिए 14 ने किया है नामांकन
पंचायत उपचुनाव को लेकर 13 कोषांगों का गठन किया गया है. वहीं निर्वाचन कार्य हेतू कुल 937 कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है. मुख्य रूप से सबसे अहम रामगढ़ के जिला पर्षद सदस्य के लिए 14 महिलाओं ने अपनी दावेदारी पेश की है. ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 19 जून तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 16 लोगों ने नामांकन किया है. जिसमें पांच महिला और 11 पुरुष हैं. वहीं ग्राम कचहरी पंच के लिए चार जिसमें दो महिला व दो पुरुष व ग्राम कचहरी सरपंच के लिए कुल तीन महिलाओं ने आवेदन किया है.
जिला पर्षद व सरपंच पद पर चुनाव की मतगणना 10 को
वार्ड सदस्य और पंच पद की मतगणना आठ जुलाई को ही संध्या छह बजे से होगी. वहीं जिला पर्षद व सरपंच पद की मतगणना 10 जुलाई को होगी. वहीं पुर्न मतदान होने की स्थिति मतगणना की तिथि 10 जुलाई निर्धारित की गयी है. पंच, सरपंच, वार्ड सदस्य की मतगणना प्रखंड स्तर पर प्रखंड परिसर में ही होगी. वहीं जिला पर्षद के पद की मतगणना अनुमंडल स्तर पर मोहनिया ब्लॉक में होगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार पंच पद के 22 पदों पर निर्विरोध चयन किया जा चुका है.