गोदाम के स्थल और परिवहन में लगाये गये वाहनों का भी देना होगा नंबर
Advertisement
वन विभाग ने निगम से मांगा केंदू पत्ता टेंडर का एकरारनामा दस्तावेज
गोदाम के स्थल और परिवहन में लगाये गये वाहनों का भी देना होगा नंबर फिलहाल वन विभाग ने केंदू पत्तों की तोड़ाई पर लगा दी है रोक भभुआ : जिले के वन प्रक्षेत्र में वन निगम द्वारा तोड़वाये जा रहे केंदू पत्ता को लेकर जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यजीत सिंह द्वारा निगम से केंदू पत्ता […]
फिलहाल वन विभाग ने केंदू पत्तों की तोड़ाई पर लगा दी है रोक
भभुआ : जिले के वन प्रक्षेत्र में वन निगम द्वारा तोड़वाये जा रहे केंदू पत्ता को लेकर जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यजीत सिंह द्वारा निगम से केंदू पत्ता के टेंडर से संबंधित एकरारनामा के दस्तावेजों का ब्योरा मांगा गया है. साथ ही वन निगम को केंदू पत्ता संग्रहण को लेकर बनाये जाने वाले गोदामों और परिचालन को लेकर प्रयोग किये जाने वाले वाहनों का नंबर भी उपलब्ध कराने को कहा गया है. फिलहाल केंदू पत्तों की तोड़ाई पर रोक लगायी गयी है.
गौरतलब है कि कई वर्षों के बाद जिले के वन प्रक्षेत्र में वन निगम द्वारा केंदू पत्ता का टेंडर कराया गया है. यह टेंडर कैमूर के मात्र दो रेंजों में भभुआ के नौहट्टा और भितरीबांध बीट तथा चैनपुर के कल्याणीपुर बीट के लिए ही वैधानिक है. इस संबंध में डीएफओ ने बताया कि निगम के टेंडर की आड़ में बड़े पैमाने पर केंदू पत्ता की अवैध तोड़ाई करायी जा रही है. इसे लेकर आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. साथ ही केंदू पत्ता भी जब्त कराये गये हैं.
उन्होंने बताया कि सोमवार को निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की गयी थी. इसमें उनसे केंदू पत्ता तोड़ाई को लेकर किये गये एकरारनामा के दस्तावेजों सहित तोड़े गये पत्ता को संग्रहण करने के लिए बनाये जानेवाले गोदामों के स्थल और उनकी संख्या तथा केंदू पत्ता के परिवहन को लेकर प्रयोग किये जाने वाले वाहनों का नंबर उपलब्ध कराने को कहा गया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि परिवहन परमिट काटने के तिथि आदि की भी जानकारी अद्यतन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने बताया कि जब तक निगम द्वारा ये सूचनाएं उपलब्ध नहीं करा दी जाती, तब तक वन प्रक्षेत्र में केंदू पत्ता की तोड़ाई नहीं होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement