शनिवार की रात बाइक सवार तीन अपराधियों ने पछाहगंज के पास की थी ट्रक चालक की हत्या
Advertisement
ट्रक चालक की हत्या व गार्ड को गोली मारने के मामले में तीन अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज
शनिवार की रात बाइक सवार तीन अपराधियों ने पछाहगंज के पास की थी ट्रक चालक की हत्या कुदरा : पछाहगंज के पास ट्रक चालक की हत्या व गार्ड को गोली मार कर घायल करने के मामले में सोमवार को अज्ञात बाइक सवार तीन अपराधियों पर घायल गार्ड के भाई द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. गौरतलब […]
कुदरा : पछाहगंज के पास ट्रक चालक की हत्या व गार्ड को गोली मार कर घायल करने के मामले में सोमवार को अज्ञात बाइक सवार तीन अपराधियों पर घायल गार्ड के भाई द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
गौरतलब है कि शनिवार की रात 09:30 बजे पछाहगंज के पास एनएच दो पर स्थित लाइन होटल के पास गैस पाइप लाइन पर गेल इंडिया का ट्रक खड़ा कर सो रहा चालक को तीन की संख्या में आये ट्रक लुटेरों ने लूटपाट करने की कोशिश की थी. इस दौरान लूटपाट का विरोध कर रहे ट्रक चालक को लुटेरों ने गोली मार कर हत्या कर दी. गोली की आवाज सुन कर होटल का गार्ड मौके पर पहुंच कर लुटेरों को पकड़ने की कोशिश की. इससे अपने को घिरता देख अपराधियों ने गार्ड को गोली मार कर घायल कर फरार हो गये. गंभीर रूप से घायल गार्ड रवींद्र तिवारी पचपोखरी गांव का बताया जाता है. उसे पुलिस ने इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया.
इस दौरान घायल की गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने वाराणसी ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया. मृतक ट्रक चालक इलाहाबाद निवासी अशोक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया. उक्त मामले में घायल गार्ड के भाई अजय तिवारी द्वारा कुदरा थाने में बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि घायल गार्ड के भाई अजय तिवारी द्वारा बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर अपराधियों को पकड़ने की कार्रवाई में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement