भभुआ सदर : विवाह के बाद दहेज में भैंस व कलर टीवी मायके से नहीं लाने पर ससुरालवालों ने एक महिला को मारपीट कर घर से निकाल बाहर किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना भभुआ थाना क्षेत्र के मनिहारी गांव की बतायी जाती है. मामले को लेकर पीड़ित महिला ने पति, सास , ननद, देवर समेत 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी का आवेदन दिया है. पीड़ित महिला प्रमोद राम की पत्नी उर्मिला देवी बतायी जाती है. उसने थाने को दिये गये आवेदन में बताया है
कि उसकी शादी 11 जून 2017 में भभुआ थाना क्षेत्र के मनिहारी गांव निवासी स्वर्गीय बिसुनी राम के पुत्र प्रमोद राम से हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद उसके ससुरालवालों द्वारा कहा जाने लगा कि अपने मायके से दहेज में भैंस व कलर टीवी लेकर आओ तब तुम्हें रखा जायेगा. महिला ने बताया है कि उसके मां-बाप बहुत गरीब हैं. इसलिए वह दहेज देने में असमर्थ हैं. मायकेवालों द्वारा दहेज नहीं दिया गया तो 27 फरवरी 2018 को उसके ससुरालवालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया.
महिला ने अपने ससुरालवालों में पति प्रमोद राम, सास सुमित्री कुंअर, ननंद कविता कुमारी, अंजू देवी, हरिराम, बिगु राम, उनकी पत्नी कृष्णावती देवी, रामाशीष राम, पिंटू राम, चिंटू राम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगायी है.