भभुआ : जिला समाहरणालय के अपने कक्ष में मंगलवार को जिला पदाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा अधिकारियों के साथ धान खरीद को लेकर टास्क फोर्स की बैठक की. इसमें चालू खरीफ विपणन वर्ष में जिले में समितियों द्वारा क्रय किये गये धान और सीएमआर के अद्यतन स्थिति की समीक्षा हुई.
जानकारी के अनुसार, बैठक में नोडल पदाधिकारी सह जिला सहकारिता पदाधिकारी वकारू जमा द्वारा बताया गया कि अब तक जिले में एक लाख 50 हजार एमटी धान क्रय के लक्ष्य में 78 हजार एमटी धान क्रय किया जा चुका है. इसके साथ ही 27 हजार एमटी धान का सीएमआर बिहार राज्य खाद्य निगम को दिया जा चुका है. निगम द्वारा अब तक 54 करोड़ रुपये का भुगतान दिया जा चुका है. निगम द्वारा अभी आठ करोड़ रुपये का भुगतान किया जाना शेष है. समीक्षा के दौरान यह मामला भी सामने आया कि सीएमआर देने में कई समितियों द्वारा जहां दिलचस्पी नहीं दिखायी जा रही है. कुछ समितियों का अब तक सीएमआर की मात्रा शून्य है.
इस संबंध में नोडल पदाधिकारी ने बताया कि सीएमआर को लेकर डीएम द्वारा सभी समितियों को 90 प्रतिशत सीएमआर का चावल निगम को 20 मार्च तक देने की अवधि निर्धारित की गयी है. अगर 20 मार्च तक समितियों द्वारा नहीं प्राप्त किया जाता है, तो उन्हें धान क्रय से वंचित कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि अब तक दुर्गावती प्रखंड की दो, अधौरा तथा नुआंव प्रखंड की एक-एक समितियों द्वारा सीएमआर देने की मात्रा शून्य है. इसे लेकर इन समितियों को एक सप्ताह के अंदर क्रय किये गये धान का सीएमआर देने की अंतिम चेतावनी दी गयी है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में राशि के अभाव में लगभग ढाई दर्जन समितियों द्वारा धान क्रय नहीं की जा रही है.