कर्मनाशा : चार फरवरी को प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद एथलीट राजेश चौधरी को लोगों द्वारा मदद करने का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार को डिड़खिली दुर्गावती निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतिथि ने एथलीट राजेश को अपने आवास पर बुलाकर 2100 रुपये की मदद दी. अतिथि, जैकी हेल्थ केयर इंडिया कंपनी मुंबई में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर तैनात हैं. वह खबर पढ़ कर काफी खुश हुए और कहा कि प्रभात खबर की यह पहल बेजोड़ है और कैमूर के एसपी की भी जितनी तारीफ की जाये वह कम है.
कैमूर की एसपी ने होनहार खिलाड़ी को विदेश भेजने में अहम भूमिका निभायी है. अब खिलाड़ी को बाहर जाने में कोई बाधा नहीं रह गयी है. हमलोग यही चाहते हैं कि क्षेत्र का होनहार खिलाड़ी राजेश चौधरी देश का नाम रोशन करें. यही हम लोगों की शुभकामनाएं हैं. गौरतलब है कि खबर पढ़ कर सबसे पहले कैमूर एसपी हरप्रीत कौर मदद करने को आगे आयीं और एसपी ने राजेश को एक लाख रुपये का चेक देकर पैसे के चलते आनेवाली बाधा को दूर कर दिया. एसपी के आगे आने के बाद क्षेत्र के कई सम्मानित मदद करने को आगे बढ़ रहे हैं.