भभुआ सदर : पुलिस द्वारा शराब के नशे में दो शराबियों को गोड़हन गांव व शहर से गिरफ्तार किया गया. भभुआ थाने की पुलिस ने यह कार्रवाई मंगलवार की रात थानाक्षेत्र के गोड़हन गांव से गुप्त सूचना के आधार पर की है. गिरफ्तार किये गये शराबियों में पहला शराबी युवक गोड़हन गांव निवासी बबलु पासवान है.
वहीं दूसरा भभुआ वार्ड संख्या 15 निवासी मोहम्मद जफर आलम है. बुधवार को दोनों शराबियों को सदर अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई हेतू न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, भभुआ थाने की पुलिस को बीती रात गुप्त सूचना मिली कि एक युवक शराब के नशे में गांव में कुछ लोगों के साथ हंगामा कर रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शराबी युवक को गांव से गिरफ्तार कर थाने ले आयी. वही दूसरे आरोपी को शहर से शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है.