11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैमूर यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री जा सकते हैं ममरेजपुर गांव

ममरेजपुर गांव में संभावित कार्यक्रम को लेकर जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी डीएम ने गांव में जानेवाली सड़क के निर्माण का दिया आदेश गांव के कुल 120 घरों में बनाये जायेंगे शौचालय मोहनिया शहर . मुख्यमंत्री कैमूर यात्रा के दौरान मोहनिया प्रखंड की भिट्टी पंचायत के दलित गांव ममरेजपुर जा सकते हैं. इसको लेकर बुधवार को […]

ममरेजपुर गांव में संभावित कार्यक्रम को लेकर जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी
डीएम ने गांव में जानेवाली सड़क के निर्माण का दिया आदेश
गांव के कुल 120 घरों में बनाये जायेंगे शौचालय
मोहनिया शहर . मुख्यमंत्री कैमूर यात्रा के दौरान मोहनिया प्रखंड की भिट्टी पंचायत के दलित गांव ममरेजपुर जा सकते हैं. इसको लेकर बुधवार को जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह व जिले के सभी विभागों के अधिकारी निरीक्षण करने ममरेजपुर गांव पहुंचे, जहां जिलाधिकारी ने सबसे पहले एनएच दो से होकर गांव को जानेवाली सड़क का निर्माण कराने व गांव के सड़कों की स्थिति ठीक करने का आदेश संबंधित अधिकारी को दिया.
इसके बाद गांव के बाहर बन रही पानी टंकी के बारे में जानकारी ली कि इस टंकी का क्षमता कितना है, जिसमें बताया गया कि कुल पांच हजार लीटर की क्षमता है. जिलाधिकारी ने कहा कि इस गांव में 121 लोग हैं, जिनको पानी कैसे सप्लाइ की जायेगी. इसके बाद पीएचडी के अधिकारी ने बताया कि सभी घर के लोगों को 17 लीटर प्रति हेड पानी दिया जायेगा.
पानी टंकी चालू के लिए एक स्टाफ को रखा जायेगा. इस दौरान डीएम ने सभी के घरों में पाइप के माध्यम से पानी सप्लाई की व्यवस्था करने का आदेश दिया गया. वहीं इसके बाद जिलाधिकारी ने बगल में खाली पड़ी कुछ सरकारी जमीन के बारे में सीओ से जानकारी ली, जिसमें यह जानकारी मिली कि यहां काफी चौड़ी जमीन सरकारी है, जिसे देख जिलाधिकारी ने बताया कि यही पर मुख्यमंत्री की सभा होगी. जमीन कम पड़ेगी, तो बगल की रैयती जमीन मालिक से बात कर जमीन लेकर सभास्थल बनाया जायेगा.
इसको लेकर स्थानीय मुखिया को निजी जमीन मालिक से बात कर बीडीओ को जानकारी देने की बात कही गयी. इसके बाद जिलाधिकारी गांव में निरीक्षण करने पहुंचे, जिसमें यह जानकारी मिला कि कुल 91 घरों में इंदिरा आवास आठ साल पूर्व ही बनाया गया है, जबकि गांव के बगल के टोला में भी 30 घरों में भी इंदिरा आवास पूर्ण है.
इस दौरान डीएम ने पाया कि उक्त किसी भी घरों में शौचालय नहीं बना हैं. इसको लेकर जिलाधिकारी ने मैटेरियल एवं मजदूर मिस्त्री को उपलब्ध करा कर सभी घरों में शौचालय निर्माण के लिए आदेश दिया गया.गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के कैमूर यात्रा के दौरान मोहनिया के ममरेजपुर गांव आ सकते हैं. मुख्यमंत्री कैमूर में 13 जनवरी को यात्रा के दौरान पहुंचेगे. वहीं निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को मालूम हुआ कि इस गांव में विद्यालय नहीं हैं, जिसे बच्चों की संख्या के आधार पर विद्यालय खुलवाने की बात कही.
पावरग्रिड के अतिथि गृह का डीएम ने किया निरीक्षण : मुख्यमंत्री के कैमूर यात्रा के दौरान ममरेजपुर गांव में संभावित कार्यक्रम को लेकर बुधवार को निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी बगल में स्थित पुसौली पावरग्रिड के अतिथि गृह का भी निरीक्षण किये. यह तय माना जा रहा है कि यदि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम ममरेजपुर गांव में तय हुआ, तो मुख्यमंत्री पावरग्रिड पुसौली के अतिथि गृह में विश्राम करेंगे. इसको लेकर बुधवार को निरीक्षण डीएम ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें